Crime: चूरू में पुलिस ने 5.58 लाख रुपए के नकली नोट पकड़े, बिना नंबरी बाइक सवार तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Police caught fake notes worth Rs 5.58 lakh in Churu, three accused riding numberless bike arrested

चूरू । जिले की सालासर थाना पुलिस की टीम ने रविवार को नाकाबंदी के दौरान बिना नंबरी बाइक सवार तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास मिले पिट्ठू बैग से 5 लाख 58 हजार 500 के जाली नोट व एक लैपटॉप बरामद किया हैं। गिरफ्तार आरोपी रामकिशन पुत्र बजरंग लाल (26) व अमित कुमार पुत्र संपत लाल (30) सारोठिया थाना सदर सुजानगढ़ एवं बाबू लाल पुत्र हनुमाना राम (30) थाना जसरासर जिला बीकानेर के रहने वाले। एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव में जारी आचार संहिता की पालना के मध्य नजर अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड़ के अंतर्गत मुखबिर से मिली सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार व शकील अहमद के सुपरविजन एवं एसएचओ सालासर अमर सिंह के नेतृत्व में गौशाला के पास नाकाबंदी की गई।

नाकाबंदी के दौरान बिना नंबरी बाइक पर आए तीन युवकों को रोका गया। आरोपी रामकिशन की तलाशी में 500 के 464 नोट कुल 232000 की जाली मुद्रा, बाबूलाल के पास 500 के 222 नोट कुल 111000 की जाली मुद्रा एवं अमित के पास 500 के 431 नोट कुल 215500 की जाली मुद्रा मिली। इस प्रकार 500 के कुल 1117 नोट के रूप में 558500 की जाली मुद्रा बरामद की गई। पिट्ठू बैग से 85000 कीमत का एक लैपटॉप भी मिला। आरोपियों के पास मिली बाइक की कीमत करीब 1 लाख रुपए है। एसपी नूनावत ने बताया कि समस्त जाली मुद्रा, लैपटॉप व बिना नंबरी मोटरसाइकिल की कीमत मिलाकर 743500 को जप्त कर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से भारतीय जाली करेंसी कहां से प्राप्त की, कहां तैयार की गई और कहां-कहां वितरण किया गया के संबंध में अग्रिम अनुसंधान थाना सदर सुजानगढ़ पुलिस द्वारा किया जा रहा है। पूछताछ में इनकी पूरी गैंग के खुलासा होने की संभावना है। थाना सालासर के कांस्टेबल हरफूल की आसूचना पर यह कार्रवाई की गई।

 

 

@PoliceRajasthan @PoliceRajasthan @policerajasthan

Related Articles

Back to top button