Noida: सलाम नमस्ते में हुनर टॉकीज की शुरुआत

Hunar Talkies launched in Salaam Namaste

नोएडा। आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम में रेडियो कार्यक्रम हुनर टॉकीज की शुरुआत की गई। सोमवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर अतिथि अस्मि फाउंडेशन की निदेशिका डॉ. भारती गर्ग एवं लेखिका मीनाक्षी सैनी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। वहीं कार्यक्रम के दौरान स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए रेडियो के माध्यम से अपने-अपने अनुभवों को भी साझा किया। सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि हुनर टॉकीज हुनरमंद लोगों को पहचान दिलाने का उचित मंच है। ऐसे लोग जिनमें कुछ करने का जज्बा तो है, लेकिन किसी कारण वश उन्हें अपनी पहचान नहीं मिल पायी वे सभी रेडियो कार्यक्रम के साथ जुड़कर अपनी कहानी रेडियो की जुबानी लोगों तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत स्थानीय हुनरमंद लोगों को संयुक्त मंच प्रदान किया जाएगा, जहां उन्हें अपने हुनर को नई पहचान दिलाने में हर संभव मदद की जाएगी।

वहीं कार्यक्रम के दौरान डॉ. भारती गर्ग ने कहा कि हुनर टॉकीज के माध्यम से जुड़कर हमारी कोशिश है कि हर हुनर को सही मंच देकर आत्मनिर्भर बनाएं। सलाम नमस्ते की मुहिम हुनर टॉकीज भारत सरकार की मुहिम “वोकल फॉर लोकल” पर आधारित है। इस मुहिम में स्थानीय प्रतिभा को आपस में जोड़ कर स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा दिया जाएगा। वहीं मीनाक्षी सैनी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बतौर लेखिका उन्हें समाज में अलग-अलग वर्गों के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा। जिससे भविष्य में हम लोगों को लेखन के माध्यम से अपनी पहचान दिलाने में सहायता पहुंचा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button