Delhi : युवाओं की मानसिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं पर डीएसजे में संगोष्ठी आयोजित मानसिक स्वास्थ्य को लेकर खुल कर करनी होगी बात -: प्रो. विभा शर्मा (Vibha Sharma)
Delhi : Seminar organized in DSJ on mental health related problems of youth We will have to talk openly about mental health -: Prof. Vibha Sharma
Delhi : दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म द्वारा युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप मे प्रोफेसर विभा शर्मा (आई.एच.बी.ए.एस) व सहायक प्रोफेसर मनीषा झा (आई.एच.बी.ए.एस) उपस्थिति रही। इस संगोष्ठी में प्रो. विभा ने मुख्य रूप से युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य व तनाव पर चर्चा की साथ ही उन्होंने यह बात साझा की किस तरह से आज इंटरनेट युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल रहा है उन्होंने युवाओं को तनाव की समस्या से बचने के उपाय भी साझा किए।
कार्यक्रम के दौरान वक्ता डॉ मनीषा द्वारा साझा किए गए मुख्य विषयों में शैक्षणिक एवं भविष्य से संबंधित दबाव शामिल थे जिनका छात्रों को अक्सर सामना करना पड़ता है। सेमिनार को अत्यधिक सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली क्योंकि छात्रों और शिक्षकों दोनों ने साहसपूर्वक मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के अंत में दिल्ली स्कूल जर्नलिज्म के मानद निदेशक प्रोफेसर जे पी दुबे ने कहा कि वे निरन्तर इस तरह के कार्यक्रम कराते रहेंगे जिससे सभी विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव हो सकें। इस सकारात्मक ऊर्जा के साथ सभी शिक्षकों और छात्रों को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे किसी भी तनाव में अपने शिक्षकों से संवाद करे संवाद की प्रक्रिया मानसिक तनाव से बचने का मुख्य तरीका है। विशेषज्ञ वक्ताओं, प्रो विभा शर्मा और प्रो मनीषा झा ने इन चुनौतियों से निपटने पर अमूल्य अंतर्दृष्टि और मार्गदर्शन प्रदान किया।
संगोष्ठी का आयोजन दिल्ली स्कूल जर्नलिज्म के मानद निदेशक प्रोफेसर जे पी दुबे के निर्देशन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्य्रकम की संयोजक डॉ. प्रियंका सचदेवा व आयोजक मंडल के सभी छात्र उपस्थित रहे।