Delhi: दिल्ली को हरा भरा करने के लिए दिल्ली सरकार इस साल 40 लाख से ज्यादा पौधे लगा चुकी है -गोपाल राय

To make Delhi green, Delhi government has planted more than 40 lakh saplings this year - Gopal Rai

दिल्ली के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री  गोपाल राय ने सोमवार को विंटर एक्शन प्लान के तहत शास्त्री पार्क स्थित गढ़ी मांडू से पौधारोपण अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली को हरा भरा करने के लिए इस साल 40 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जा चुके हैं, जबकि 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पौधारोपण का कार्य 21 विभागों की हरित एजेंसियो के द्वारा पूरा किया जा रहा है। अभी तक करीब 77 फीसद पौधारोपण का लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है। इसके अलावा 50 लाख पौधे/झाड़ी एनडीएमसी द्वारा लगाए जा रहे हैं। वन मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से उठाए गए तमाम उपायों के परिणाम स्वरूप दिल्ली के अंदर हरित क्षेत्र (ग्रीन कवर) में काफी इजाफा हुआ है। 2013 में दिल्ली में हरित क्षेत्र करीब 20 फीसदी था। वहीं केजरीवाल सरकार के प्रयासों के कारण 2021 में बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया। शास्त्री पार्क स्थित गढ़ी मांडू में पौधारोपण अभियान की शुरूआत करने के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री  गोपाल राय ने कहा कि इस वर्ष विंटर एक्शन प्लान के बिन्दुओ में शामिल पौधारोपण अभियान को गति देने के लिए 9 जुलाई को आईएआरआई पूसा से शुरू हुए वन महोत्सव कार्यक्रम दिल्ली के सातों लोकसभा में मनाया गया। वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान दिल्लीवासियो को  निःशुल्क औषधीय पौधे बांटे गए, ताकि लोग अपने-अपने घरों में वृक्षारोपण कर दिल्ली के हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने में अपनी सहभागिता दे सकेंगे।
मंत्री श्री  गोपाल राय ने कहा कि 2020 में जबसे हमारी सरकार बनी है, तब से 2022-23 तक 1 करोड़ 18 लाख पौधे लगाए गए हैं। इस वर्ष भी हमारी सरकार ने 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसे 21 संबंधित विभागों की हरित एजेंसियो के द्वारा पूरा किया जा रहा है। अभी तक 40 लाख  पौधे लगाए और वितरित किए जा चुके हैं और करीब 77 फीसद वृक्षारोपण का लक्ष्य पूरा किया जा चूका है। इसके अलावा 50 लाख पौधे /झाड़ी एनडीएमसी द्वारा लगाए जा रहे है। अभी पौधारोपण अभियान जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button