Games: दिल्ली सरकार से मिले कैश इंसेंटिव ने मेरी जिंदगी बदल दी और मैं यह मुकाम हासिल कर पाया- अभिषेक वर्मा

The cash incentive received from Delhi government changed my life and I was able to achieve this position - Abhishek Verma

सीएम अरविंद केजरीवाल ने एशियन गेम्स में भारत के लिए मेडल लाने वाले दिल्ली के खिलाड़ी पवन सहरावत और अभिषेक वर्मा से बुधवार को अपने आवास पर मुलाकात की। पवन सहरावत ने कबड्डी स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है और वे भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान भी हैं, जबकि अभिषेक वर्मा ने तीरंदाजी में गोल्ड व सिल्वर मेडल जीता है। इस शानदार उपलब्धि के लिए सीएम केजरीवाल ने उन्हें बधाई दी और मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया। सीएम ने खिलाड़ियों को शाबाशी देते हुए कहा कि ऐसे ही दिल्ली और देश का नाम रौशन करते रहो। उन्होने कहा कि ये खिलाड़ी दिल्ली सरकार के मिशन एक्सिलेंस स्कीम का हिस्सा हैं। इस स्कीम का हमारे खिलाड़ियों को बहुत फायदा हो रहा है और नतीजे भी शानदार आ रहे हैं। वहीं, पवन सहरावत और अभिषेक वर्मा ने दिल्ली सरकार से मिली वित्तीय मदद के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि सरकार से मिली मदद से ही ये उपलब्धि हासिल कर पाए हैं।
आम आदमी पार्टी के तिमारपुर से विधायक दिलीप पांडे सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कराने के लिए पवन सहरावत और अभिषेक वर्मा को लेकर आए थे। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के परिवार के लोग भी साथ थे। सीएम ने दोनों ही खिलाड़ियों से स्पोर्ट्स को लेकर काफी बातें कीं और उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में भी जाना। भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान पवन सहरावत ने सीएम से कहा कि मैं आपका आशीर्वाद लेना चाहता था। आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई। पवन ने कहा कि मैं आपका आभारी हूं।
क्योंकि मिशन एक्सिलेंस के तहत मुझे भी दिल्ली सरकार से आर्थिक मदद मिली थी, जिससे मुझे अच्छी प्रैक्टिस करने में मदद मिली। जिस तरह से दिल्ली सरकार अपने खिलाड़ियों को आर्थिक मदद कर उन्हें बढ़ावा देती है, उस तरह कोई भी राज्य सरकार नहीं करती है। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक गरीब घर का बच्चा भी अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में मेडल लेकर आएगा। आपकी सरकार में दिल्ली के सरकारी शिक्षा प्रणाली में भी शानदार सुधार आया है।

Related Articles

Back to top button