Sports: भारतीय खेल उत्थान ट्रस्ट द्वारा दिल्ली में कराटे स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन।
Karate State Championship organized by Indian Sports Utthan Trust in Delhi.
भारतीय खेल उत्थान ट्रस्ट खेलों को जमीनी स्तर पर प्रोत्साहित करना चाहता है। ट्रस्ट के चेयरमैन श्री ओमकार सिंह द्वारा श्री कशिश वर्मा को राष्ट्रीय खेल प्रमुख नियुक्त किया गया है। जिनके माध्यम से ट्रस्ट पूरे देश भर में कराटे, ताइक्वांडो, रोप स्किपिं, लाठी, खो खो, एवं कुश्ती जैसे खेलों को लेकर शुरुआत कर रहा है। ट्रस्ट देश भर में विभिन्न खेलों को लेकर एक नेशनल लीग का आयोजन करने जा रहा हैl जिसे जनवरी 2024 में शुरू किया जायेगा l भारतीय खेल उत्थान ट्रस्ट ने दिल्ली स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2023 -24 दिनांक 5 नवंबर 2023 को बिंदापुर स्थित ब्रॉडवेज पब्लिक स्कूल में की गयी। कशिश वर्मा जी के अथक प्रयास से दिल्ली के जाने-माने कराटे कोच, ट्रेनर्स एवं बड़ी संस्थाओं के संचालकों ने अपने बच्चों को बढ़ा चढ़ा कर हिस्सा दिलवाया। इस चैंपियनशिप में लगभग 300 बच्चों ने हिस्सा लिया।