Rajasthan: करीब 10 करोड़ कीमत की 90 क्विंटल 70 किलो अवैध लाल चंदन की लकड़िया बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

90 quintals and 70 kg of illegal red sandalwood worth Rs 10 crore recovered, one accused arrested

हनुमानगढ़ 6 अक्टूबर। जिले की भिरानी थाना पुलिस की टीम ने रोही बीबीपुर स्थित एक फार्म हाउस में दबिश देकर 90 क्विंटल 70 किलो अवैध लाल चंदन की लकड़िया बरामद कर मौके से आरोपी सतवीर जाट पुत्र देवीलाल (30) निवासी सागड़ा तहसील भादरा जिला हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया है। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि आईजी रेंज बीकानेर ओमप्रकाश के निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार व अवैध शराब की तस्करी करने वाले अपराधियों की धर पकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत सीओ सुभाष गोदारा के सुपरविजन एवं एसएचओ कविता पूनियां की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।

एसपी चौधरी ने बताया कि गुरुवार को कांस्टेबल सचिन कुमार द्वारा एसएचओ कविता पूनिया को सूचना दी कि रोही बीबीपुर में जगदीश खाती फार्म हाउस में चंदन की लकड़ियों के भंडारण होने की सूचना मुखबिर से मिली है। सूचना पर टीम गठित कर फार्म हाउस पर छापा मार फार्म हाउस के गेट पर खड़े आरोपी सतवीर जाट को काबू किया गया। फार्म हाउस के अंदर एक कमरे के अंदर बने कमरे में चंदन की गीली लड़कियों के 321 नग रखे हुए थे। इस पर वन विभाग भादरा के रेंजर अश्वनी राठौड को मौके पर बुलाया गया। पूछताछ में आरोपी सतवीर ने बताया कि दीपक पुत्र चानण मल खाती निवासी डाबरी व उसके साथी चोरी छुपे चंदन की लड़कियां काटकर यहां लाते हैं। एसपी चौधरी ने बताया कि लकड़ियों का वजन करवाया तो 90 क्विंटल 70 किलोग्राम वजन हुआ। उन्होंने बताया कि चंदन की लकड़ियों की तस्करी में
बड़ा गिरोह शामिल होने की संभावना है। इस संबंध में राजस्व आसूचना निदेशालय जयपुर एवं कर्नाटक फॉरेस्ट/पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को भी सूचना दी जा चुकी है। एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई में सीओ भादरा सुभाष गोदारा, भिरानी एसएचओ कविता पूनिया, भादरा एसएचओ रणवीर सांई आईपीएस, हेड कांस्टेबल शुभ राम, मोहम्मद यूनुस, कांस्टेबल रणजीत, देवीलाल, अजय कुमार, विकास कुमार, श्रवण, संदीप कुमार, राकेश कुमार, आजाद, राकेश कुमार व विनोद कुमार शामिल थे। विशेष भूमिका एसएचओ कविता पूनिया और कांस्टेबल सचिन कुमार की रही।

Related Articles

Back to top button