आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे PM Modi, देश की आठवीं परमाणु विद्युत परियोजना का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को बांसवाड़ा से राजस्थान में करीब 1.8 लाख करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे। इसी के तहत वह 2800 मेगावाट की माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे। वहीं माही डैम के पास बनने वाला यह प्रोजेक्ट परमाणु ऊर्जा मिशन के तहत तैयार होगा। इस पर करीब 42 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।
यह देश की आठवीं परमाणु परियोजना
700-700 मेगावाट की चार इकाइयों के साथ यह देश की आठवीं परमाणु परियोजना होगी। इसके पहले रिएक्टर का निर्माण अगले वर्ष अप्रैल तक शुरू होने की उम्मीद है, जिसमें साढ़े पांच साल का समय लगेगा।