राहत : संक्रमण के मुकाबले स्वास्थ्य दर में आया उछाल
✍️इम्तियाज खान✍️
बड़वानी। बढ़ती कोरोना संक्रमण दर से जूझ रहे जिले में रविवार का दिन कुछ राहतभरा रहा। इस दौरान संक्रमण के मुकाबले स्वास्थ्य दर में उछाल आया। सुबह आई रिपोर्ट में कुल 897 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें संक्रमण दर 10.31 प्रतिशत रही। जिला मुख्यालय सहित 45 स्थानों पर 87 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं रविवार को एकसाथ 89 लोग उपचार पाकर कोरोना मुक्त हुए।
बता दें कि तीसरी लहर के दौरान एक जनवरी से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 731 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसमें से 157 लोग उपचार पाकर स्वस्थ हो चुके है। वहीं एक व्यक्ति की मौत हुई है।
रविवार को पानसेमल में 17, बड़वानी, अंजड़ व राजपुर में पांच-पांच, सिलावद में चार, खेतिया, पाटी में तीन-तीन, घोड़ल्यापानी, गुमडिय़ा, सेंधवा, दावलबैड़ी, पांचुपला दक्षिण, दोंदवाड़ा, जाहूर में दो-दो और ग्राम चिचपानी, टापर, आंवली, चाकलिया, बूदी, खमपानी, गवाड़ी, मोगरीखेड़ा, निवाली, ठीकरी, बलवाड़ी, जुलवानिया, खापरखेड़ा, गंधावल, पखालिया, सिपादुवाली, वेदपुरी, चकेरी, कुआं, राजमली, मतराला, पिपरी बुजुर्ग, बडग़ांव, सिवई, सनगांव, बिलवानी, रूई, छिबानी, रणगांव रोड़, सनघोड़ा, बिलवाडेब में एक-एक संक्रमित पाया गया।
———————–
575 लोगों का उपचार जारी
सीएमएचओ डॉ. अनिता सिंगारे ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस प्रभावित पाए गए लोगों की संख्या 9187 हो गई है। इसमें से 8436 लोग उपचार पाकर कोरोना वायरस मुक्त हो चुके है। वहीं 176 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में 575 लोगों का उपचार चल रहा है।
—————–
कोरोना बुलेटिन
सैंपल भेजे : 330192
नेगेटिव : 327936
पॉजिटिव : 9187
अप्राप्त रिपोर्ट : 1750
स्वस्थ हुए : 8436
सक्रिय मरीज : 575
अब तक मौत : 176
——————————