आदिवासी युवाओं को नेता बनाने की पहल शुरू, PM Modi के इस अभियान को मिला नया विस्तार
प्रधानमंत्री मोदी के आदि कर्मयोगी अभियान को नया विस्तार मिला है। जनजातीय गौरव वर्ष के अंतर्गत IIT IIM AIIMS जैसे संस्थानों में आदि कर्मयोगी छात्र अध्याय स्थापित किए गए हैं। IIT दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मंत्रालय ने इन अध्यायों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सचिव विभू नायर और प्रो. रंगन बनर्जी ने आदिवासी युवाओं को अवसर प्रदान करने की बात कही।
आइआइटी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय ने 22 सितंबर को इन अध्यायों का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्रालय के सचिव विभू नायर और आइआइटी दिल्ली के निदेशक प्रो. रंगन बनर्जी ने कहा कि यह पहल आदिवासी युवाओं को नई ऊर्जा और अवसर प्रदान करेगी। आइआइटी दिल्ली स्थित भगवान बिरसा मुंडा प्रकोष्ठ इस अभियान का राष्ट्रीय केंद्र रहेगा।