‘भारत पर हमले के लिए ये अच्छा मौका’, आसिम मुनीर से निकला शमा परवीन का कनेक्शन; Gujarat ATS भी हैरान

अहमदाबाद। गुजरात एटीएस ने पिछले दिनों अल-कायदा के आनलाइन टेरर माड्यूल का भंडाभोड़ करते हुए पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें बेंगलुरु से पकड़ी गई अल-कायदा के एजेंडे को बढ़ावा देने के आरोप में शमा परवीन शामिल है। एटीएस द्वारा शमा परवीन के इंटरनेट मीडिया अकाउंट की जांच जारी है। जांच में एटीएस को ऐसी पोस्ट मिले है, जिससे शमा परवीन का आसिम मुनीर से कनेक्शन सामने आया है।

Gujarat ATS

एटीएस के अनुसार शमा परवीन ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इंटरनेट मीडिया पर लगातार भारत के खिलाफ जहर फैला रही थी। वह मुनीर से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत पर आक्रमण करने की अपील की थी। उसने कहा था कि अब समय आ गया है जब पाकिस्तान को भारत में खिलाफत परियोजना को लागू करने की दिशा में कदम उठाने चाहिए।

Related Articles

Back to top button