इलेक्शन कमीशन के आदेश के बाद Kejriwal की सुरक्षा से हटाई गई पंजाब पुलिस

नई दिल्ली- दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस को हटा दिया गया है। जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग की हिदायतों के बाद यह फैसला लिया गया है।
जानकारी देते हुए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा से इलेक्शन कमीशन की हिदायतों पर पंजाब पुलिस हटा दी गई है। सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की थ्रेट बारे में हमें रिपोर्ट आती रहती हैं। जिसे हम समय-समय सिक्योरिटी एजेंसी को बताते हैं। वहीं, अब हम अपनी जानकारी दिल्ली पुलिस को शेयर करेंगे।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने पिछले समय में कहा था कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के पूर्व सीएम हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा का जिम्मा उनके पास ही रहेगा। दूसरी तरफ दो दिन पहले ही भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में पंजाब नंबर की गाड़ियों पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में हजारों की संख्या में पंजाब नंबर की गाड़ियां मौजूद हैं, उनमें कौन लोग हैं। दूसरी तरफ 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस के आयोजन की तैयारी चल रही है। प्रवेश वर्मा ने सवाल खड़ा किया कि पंजाब की गाड़ियों में आखिर क्या ऐसा किया जा रहा है, जिससे हमारी सुरक्षा व्यवस्था को खतरा हो सकता है। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने इसका जवाब दिया था। साथ ही इसे पंजाबियों का अपमान बताया था।

Related Articles

Back to top button