‘NEET’ अभ्यर्थी ने की आत्महत्या, कोटा में इस माह का तीसरा मामला
कोटा : राजस्थान के कोटा शहर में NEET परीक्षा की तैयारी कर रहे ओडिशा के 18 वर्षीय एक छात्र अभिजीत गिरि ने अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटक कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। कोटा में इस माह किसी कोचिंग छात्र द्वारा की गई आत्महत्या की यह तीसरी घटना है, जबकि 2024 में खुदकुशी के ऐसे 17 मामले सामने आये थे।.