Lucknow में चाइनीज वायरस की दहशत, महिला को ठीक होने की खुशी!
राजधानी Lucknow में बुजुर्ग महिला में चाइनीज वायरस एचएमपीवी मिलने से हड़कंप मच गया था। इसके बाद महिला का सैंपल केजीएमयू भेजा गया था, जहां महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई है और महिला पूरी तरह से ठीक है। डॉक्टरों ने कहा कि इससे डरने की जरूरत नहीं है।
Lucknow में खेला गया खूनी खेल, कलयुगी बेटे ने मां और चार बहनों की कर दी हत्या
रिपोर्ट आई निगेटिव
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि महिला के दो सैंपल केजीएमयू माइक्रोबायोलॉजी लैब को मिले थे। उसका पहला सैंपल पॉजीटिव रहा था, ये जांच पहले निजी अस्पताल में भर्ती होने के समय का था, लेकिन महिला का दूसरा सैंपल निगेटिव आया है। उन्होंने बताया कि महिला अब पूर्ण रूप से HMPV से मुक्त है। डॉ. सुधीर ने बताया कि महिला बुजुर्ग है। वे डायलिसिस पर हैं और उनकी प्रतिरोधक क्षमता भी कम है। कम प्रतिरोधक क्षमता के बावजूद भी महिला इस रोग से पूरी तरह ठीक हो गई है। उन्होंने कहा कि ये इस बात की पुष्टि है कि रोग को लेकर किसी प्रकार के भय की आवश्यकता नहीं है।