Nitish Kumar की नजर दिल्ली पर, छह विधानसभा सीटों पर जदयू लड़ सकता हैं चुनाव
पटना. दिल्ली विधानसभा चुनाव पर जदयू की नजर है. जदयू वहां कम से कम छह सीटों पर उतरने की तैयारी कर रहा है. हालांकि अब तक सीटों को लेकर भाजपा के साथ कोई समझौता नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि जदयू का विस्तार बिहार के बाहर करने के मुख्यमंत्री Nitish Kumar के लक्ष्य में दिल्ली विधानसभा चुनाव बेहद अहम है. दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा में जदयू छह विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है. इसे लेकर भाजपा के साथ जदयू की बातचीत भी हो रही है.
Nitish Kumar: बिहार में जेडी(यू) ने चौंकाया, जबकि भाजपा लड़खड़ा गई
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई ऐसी सीटें हैं जिनपर बिहार के लोग ही जीतते रहे हैं. ऐसी सीटों पर जदयू की नजर है. दिल्ली चुनाव के लिए जदयू की कमान पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा के हाथों में है. ऐसी संभावना है कि जदयू दिल्ली चुनाव में बिहार के ही लोगों को अपना उम्मीदवार बनाएगी. दिल्ली चुनाव 2025 में जदयू की नजर जिन 6 सीटों पर है उनमें बुराड़ी, किराड़ी, संगम विहार, बदरपुर, ओखला, द्वारका और पालम सीट भी है. इसके अलावे पूर्वी दिल्ली की कुछ सीटों पर भी पार्टी की नजर है. इस पर भाजपा के साथ नाम फाइनल करने के बाद अंतिम निर्णय लिया जायेगा.