Delhi: एंटी डस्ट अभियान के तहत पूरी दिल्ली में 13 विभागों की 523 टीमें की गई तैनात -गोपाल राय
Under the anti-dust campaign, 523 teams of 13 departments have been deployed across Delhi - Gopal Rai
आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने पर्यावरण नियमों का सख्ती से पालन करने वाली दस निर्माण एजेंसियों को हरित रत्न अवार्ड देकर सम्मानित किया है। बुधवार को दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय द्वारा यह अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी सरकारी और निजी निर्माण एजेंसी को एंटी डस्ट कैंपेन के तहत संवेदनशील बनाने को लेकर “वर्कशॉप” का आयोजन दिल्ली सचिवालय में किया गया। इसमें मुख्य तौर पर सीएंडडी पोर्टल और स्वच्छ निर्माण को प्रोत्साहन देने के विषय पर एजेंसी को बताया गया। सरकारी व प्राइवेट निर्माण एजेंसियों को साइट पर ही काम कर रहे कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सीएंडडी साइट्स का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और निर्माण संबंधी जारी 14 नियमों को लागू करने को लेकर उनको विस्तार से बताया गया।
गोपाल राय ने बताया कि सरकार द्वारा उठाए गए कड़े कदमों की वजह से दिल्ली में वायु प्रदूषण में लगातार सुधार हो रहा है। दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए कदमो के कारण पिछले 9 सालों में दिल्ली के वायु प्रदूषण में 34.6 फीसद की कमी देखी गई है। सर्दियों के मौसम में होने वाले प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए 25 सितंबर को 21 फोकस प्वाइंट पर आधारित विंटर एक्शन प्लान की घोषणा की गई थी। दिल्ली में वायु प्रदूषण में और सुधार लाने के लिए विंटर एक्शन प्लान के तहत हमारी सरकार 7 अक्टूबर से अगले एक महीने के लिए दिल्ली में एंटी डस्ट कैंपेन शुरू किया है। एंटी डस्ट कैंपेन के तहत पूरी दिल्ली में निगरानी के लिए 13 विभागों की 523 टीमें तैनात की गई हैं।धूल प्रदूषण को रोकने के लिए 85 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग (एमआरएस) मशीनों और 500 वॉटर स्प्रिंकलर तैनात की गयी है। नवम्बर महीने में एक शिफ्ट से बढ़ाकर तीन शिफ्टों में मोबाईल एंटी स्मॉग गन की सड़कों पर तैनाती होगी।इसके लिए 200 मोबाईल एंटी स्मॉग गन लगाए जाएंगे।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि बुधवार को सरकारी तथा निजी निर्माण एजेंसी को एंटी डस्ट कैंपेन के तहत संवेदनशील बनाने को लेकर “वर्कशॉप” का आयोजन किया गया । इसमें 120 निर्माण एजेंसी शामिल हुए। साथ ही सीएंडडी साइट्स का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और निर्माण संबंधी जारी 14 नियमों को लागू करने को लेकर उनको विस्तार से बताया गया। स्वच्छ निर्माण के साथ बेहतर वायु गुणवत्ता को आगे बढ़ाने के लिए आज उपस्थित सभी प्रतिभागी को टूलकिट भी वितरित किया गया । जिसमें कंस्ट्रक्शन साइटों पर निर्माण संबंधी नियम से सम्बंधित बुकलेट दिया गया है।