Bihar: बिजली का करंट लगने से नौ कांवरिया की मौत, तीन झुलसे

Nine Kanwariyas died due to electric shock, three got burnt

हाजीपुर, 05 अगस्त (वेब ​​वार्ता)। बिहार में वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में करंट लगने से नौ कांवरियों की मौत हो गई तथा तीन अन्य झुलस गए। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि रविवार की देर रात डीजे ट्रॉली पर सवार कांवरिया जल भरने के लिए पहलेजा घाट जा रहे थे। इसी दौरान डीजे ट्रॉली के साउंड सिस्टम सेट से 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार छू गया, जिससे पूरी ट्रॉली में करंट फैल गया। करंट लगने से नौ कांवरियों की मौत हो गई तथा तीन अन्य झुलस गए। सूत्रों ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान जेठुली गांव निवासी रवि कुमार (18), नवीन कुमार (28), अमरेश कुमार (28), अशोक कुमार (18), चंदन कुमार (14), कालू कुमार (16), आशीष कुमार (18), आमोद कुमार (30) तथा राजा कुमार (24) के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button