Crime: अलवर जिले में थाना रैणी पुलिस की कार्रवाई हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, कहासुनी पर लाठी-कुल्हाड़ी से भाई और भतीजे पर कर दिया था जानलेवा हमला
Action by Raini police station in Alwar district Two accused of murder arrested, had attacked brother and nephew with sticks and axes over a quarrel
जयपुर/अलवर 5 जून। जिले के रैणी थाना पुलिस ने क्षेत्र के सालोली गांव में घर के बाहर बैठे सगे भाई व भतीजे के ऊपर लाठी-कुल्हाड़ी से वार कर भतीजे की निर्मम हत्या के आरोपी चाचा किशन सैनी पुत्र नानग राम उर्फ नांगया राम (54) एवं उसके बेटे खेमराज को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि घटना के बारे में गांव सालोली निवासी मृतक धर्मेंद्र के भाई ने रिपोर्ट दी कि 2 जून को धर्मेंद्र व उसके पिता किशनलाल घर के चबूतरे पर बैठे हुए थे। तभी उसके चाचा और उसका पूरा परिवार हाथों में लाठी डंडे व कुल्हाड़ी लेकर आया और आते ही उसके भाई व पिता के सिर में कुल्हाड़ी व लाठियां से तीन चार वार किए। इसमें उसके भाई धर्मेंद्र की मौत हो गई और पिता गंभीर रूप से घायल हो गये। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसपी शर्मा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रियंका व सीओ मनीषा मीणा के सुपरविजन एवं एसएचओ प्रेमलता वर्मा के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा तकनीकी सहायता एवं आसूचना संकलन कर आरोपी चाचा किशन व उसके बेटे खेमराज को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है। जिनसे अनुसंधान किया जा रहा है। कहासुनी होने पर आरोपी चाचा ने अपने सगे भाई और भतीजे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें भतीजे की मौत हो गई।