Jaipur : गुलाबी नगरी में सुधांशुजी महाराज के अवतरण दिवस पर मनाया उल्लास पर्व।
Ullas Parv celebrated on the birth anniversary of Sudhanshuji Maharaj in Pink City.
जयपुर, 03 मई। विश्व जागृति मिशन के संस्थापक और देश के जाने—माने अध्यात्मवेत्ता आचार्य सुधांशुजी महाराज के अवतरण दिवस पर गुलाबी नगरी में जयपुर मंडल की ओर से ‘उल्लास पर्व’ मनाया गया। जयपुर मंडल के प्रधान श्री मदनलाल अग्रवाल ने बताया कि आदर्श नगर स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और शिष्यों ने तीन दिवसीय आयोजनों में गुरुदेव के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों और गतिविधियों में हर्षोल्लास से भाग लेते गुरुदेव के अवतरण दिवस की खुशियां मनाई। इनमें विश्व जागृति मिशन के प्रकल्प बाल संस्कार केन्द्र के तहत प्रशिक्षित बालकों ने योगाभ्यास के साथ ही वृद्धों का सम्मान, गौ—सेवा, हवन और सत्संग जैसे संस्कारों पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। जयपुर मंडल द्वारा चलाए जा रहे बाल संस्कार केन्द्र में अलका अरोड़ा, इंदु भार्गव, मंजू बजाज, फूल मुटरेजा, सीमा भाटिया और बेला माथुर की टीम द्वारा कच्ची बस्ती के बच्चों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके अलावा आचार्य श्री मोहन शास्त्री एवं पंडित श्री विष्णु शर्मा के सानिध्य में पूज्य गुरुवर की दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय मंत्र के साथ विशेष हवन किया गया, जिसमें उप प्रधान श्री नारायण दास गंगवानी, महासचिव श्री दिनेश चंद्र गुप्ता और सचिव श्री द्वारका प्रसाद मुटरेजा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुतियां दीं। इस मौके पर भजन एवं सत्संग के कार्यक्रम भी हुए तथा शरबत की छबील भी लगाई गई।