BPSC ने Khan sir को भेजा लीगल नोटिस, 15 दिन के अंदर मांगा जवाब

बिहार लोक सेवा आयोग ने शनिवार को खान ग्लोबल स्टडीज के संचालक Khan sir को लीगल नोटिस भेजा है. आयोग ने उन्हें यह नोटिस नॉर्मलाइजेशन के विरोध में दिए गए बयान के आधार पर भेजा है. बता दें कि पिछले साल 6 दिसंबर को बीपीएससी अभ्यर्थियों ने पटना में 70वीं पीटी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन न लागू करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान खान सर ने अभ्यर्थियों के बीच में पहुंचकर उनकी मांगों का समर्थन करते हुए कहा था कि हम किसी भी कीमत पर नॉर्मलाइजेशन नहीं लागू होने देंगे. हालांकि आयोग ने यह पहले ही साफ कर दिया था कि वह इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं करने जा रहा है.

Khan sir ने आयोग को बताया था चोर
BPSC ने खान ग्लोबल के पांचो सेंटर पर आयोग ने नोटिस भेजा है. खान सर ने आयोग को चोर बोला था, जिसके बाद दिल्ली के मुखर्जी नगर, करोल बाग, पटना के बोरिंग रोड और मुसल्लपुर हाट और प्रयग्राज वाले सेंटर पर नोटिस भेजा गया है.

Related Articles

Back to top button