Delhi: एमसीडी स्कूलों के शिक्षकों को प्रोफेशनल डेवलपमेंट के लिए देश के नामी शैक्षिक संस्थानों और स्कूलों में भेज रही केजरीवाल सरकार
Kejriwal government is sending teachers of MCD schools to renowned educational institutions and schools of the country for professional development.

बता दे कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के बाद अब एमसीडी स्कूलों में भी शिक्षा क्रांति लाने की दिशा में सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है| एमसीडी स्कूलों के शिक्षकों का प्रोफेशनल डेवलपमेंट हो सके और वे अपने क्लास में सबसे बेहतरीन सीखने-सीखाने के तरीकों को अपना सके| इस दिशा में केजरीवाल सरकार की राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्(एससीईआरटी) एमसीडी स्कूलों के मेंटर शिक्षकों को देशभर के नामी संस्थानों में सीखने के लिए भेज रही है| पिछले दिनों एससीईआरटी द्वारा एमसीडी स्कूलों के 20-20 मेंटर शिक्षकों के समूह को पालमपुर के अविष्कार लैब ऑफ़ साइंस, मैथ, आर्ट एंड टेक्नोलॉजी; व बेंगलुरु में अन्वेषाना, अन्नास्वामी मुदलियार, दीया घर, माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल और बीईएमई शामिल हैं, में 5 दिवसीय प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए भेजा गया|