Hyderabad: 19 जनवरी 2024 को माननीय धमेन्द्र प्रधान इन्वेंवटव-2024 का उद्घाटन करेंगे।

On January 19, 2024, Honorable Education Minister Shri Dharmendra Pradhan will inaugurate Inventav-2024.

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद (आईआईटीएच) शिक्षा मंत्रालय के अग्रणी कार्यक्रम इन्वेंटिव-2024 का 19 और 20 जनवरी 2024 को आयोजन करेगा। इस विशाल शोध और विकास (आर एंड डी) सम्मेलन का आयोजन खुद भारत के माननीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान के मार्गदर्शन में होगा। यह मौलिकता और प्रौद्योगिकी प्रगति का अनुष्ठान होने वाला है। आज (5 जनवरी 2024) को आईआईटी हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. बी.वी.आर. मोहन रेड्डी, इन्वेंटिव 2024 संचालन समिति के अध्यक्ष, प्रो. बी.एस. मूर्ति, निदेशक, आईआईटी हैदराबाद, प्रो बिद्याधर सुबुद्धि, निदेशक, एनआईटी वारंगल और प्रो पी.जे. नारायणन, निदेशक, आईआईआईटी हैदराबाद ने इस शोध एवं विकास सम्मेलन के बारे में दिलचस्प जानकारियां दी। इन्वेंटिव-2024 अनुसंधान और नवाचार में देश के सर्वोच्च शिक्षा संस्थानों के प्रयासों का समग्र प्रभाव दर्शाने का मंच है।

इसका मकसद राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों, संस्थानों और उद्योग जगत के बीच सहयोगपूर्ण कार्य़क्षेत्रों का पता लगा कर मौलिक नवाचारों को बढ़ावा देना और इनके लाभों को जन-जन तक पहुंचना है। इस वर्ष आयोजन के पांच प्रमुख कार्य क्षेत्र नवाचार के विभिन्न परिदृश्य सामने रखेंगे और ये आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने से जुड़े क्षेत्रों के अनुरूप होंगे। ये कार्य क्षेत्र हैं –
● सस्ती स्वास्थ्य सेवा
● कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण
● जलवायु परिवर्तन, ई-परिवहन, स्वच्छ ऊर्जा सहित सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी
● रक्षा और अंतरिक्ष
● इंडस्ट्री 4.0
अपने संदेश में भारत के माननीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा, “इन्वेंटिव-2024 के पीछे हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘जन अनुसंधान’ के मंत्र की प्रेरणा है। यह देश के अंदर अनुसंधान और नवाचार के इकोसिस्टम को मजबूत करने के एकजुट प्रयास की खास पहल है। इन्वेंटिव-2024 के दूसरे संस्करण का आयोजन आईआईटी हैदराबाद कर रहा है जिसमे एक बार फिर नवाचार और उद्यमिता का उत्साह दिखेगा तथा उद्योग और शिक्षा जगत एकजुट हो कर आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने की नई रूपरेखा तय करेंगे।’ इन्वेंटिव-2024 को लेकर यह खास तौर से उल्लेखनीय है कि इसमें विभिन्न संस्थानों की भागीदारी बढ़ने वाली है। इस संस्करण में 23 आईआईटी के अलावा, एनआईटी, आईआईएसईआर, आईआईआईटी, आईआईएससी बैंगलोर जैसे प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थान और देश के शीर्ष 50 एनआईआरएफ-रैंक वाले इंजीनियरिंग संस्थान अपने अनुकरणीय कार्यों की प्रदर्शनी शिक्षा और उद्योग जगत दोनों के भागीदारों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। विविधतापूर्ण इस सहयोग के तहत सुविचारित शोकेस तैयार होगा, जिसके तहत कथित कार्य क्षेत्रों में देश के 53 प्रौद्योगिकी संस्थानों के 120 बेहतरीन इनोवेशन पेश किए जाएंगे। यह पूरे आयोजन का बुनियादी आकर्षण होगा। इन्वेंटिव-2024 संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.वी.आर. मोहन रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, ‘‘देश हित में शिक्षा और उद्योग जगत का सहयोग बढ़ाना बहुत महत्वपूर्ण है। इससे न केवल अनुसंधान कार्यों का वास्तविक लाभ मिलेगा बल्कि उद्योग जगत का निवेश भी बढ़ेगा। हम भारत और विश्व बाजार के लिए नवाचार से नए प्रोडक्ट डिज़ाइन कर पाएंगे। इन्वेंटिव-2024 का यह दूसरा आयोजन है जिसका लक्ष्य शिक्षा जगत और उद्योग के बीच संपर्क कायम कर उनके बीच का अंतर समाप्त करना है। इस तरह के आयोजनों से हम आत्मनिर्भर और सशक्त भारत को लेकर माननीय प्रधानमंत्री का सपना सच होते देख रहे हैं।” इस विशाल आयोजन में दर्शक चुनिंदा प्रोजेक्ट के बूथ देखेंगे। इसी के साथ उद्घाटन के अवसर पर सरकार के कई प्रमुख अधिकारियों के अलावा उद्योग जगत के 2000 से अधिक  तिनिधियों की उपस्थिती होगी। यह आयोजन शोध एवं विकास प्रदर्शनी के अलावा एक प्रगतिशील मंच होगा जो शिक्षा और उद्योग जगत के बीच
सहयोग को बढ़ावा देगा ताकि दुनिया की तमाम चुनौतियों से निपटने के लिए जरूरी प्रौद्योगिकी प्रगति बढे। इस उद्देश्य से प्रत्येक डोमेन के लिए एक घंटे की पैनल चर्चा होगी जिसमें विशेषज्ञ और विचारक मिल कर तमाम चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करेंगे जो अहम कार्य क्षेत्रों के भविष्य की रूपरेखा तय करने के लिए जरूरी है। आईआईटी हैदराबाद के निदेशक प्रो. बी.एस. मूर्ति ने इन्वेंटिव-2024 के आयोजन के बारे में बताया, “दूसरे आर एंड डी सम्मेलन इन्वेंटिव-2024 का आयोजन करना हमारे लिए खुशी की बात है। इसमें भारत के मुख्य उच्च शिक्षा संस्थान भाग ले रहे हैं। मुझे खुशी है कि इस बार इन्वेनटिव का दायरा बड़ा होगा। इसमें 23 आईआईटी के अलावा 30 अन्य संस्थान अपनी प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन करेंगे। मुझे विश्वास है कि इन्वेंटिव-2024 के उद्योग प्रतिभागी इन प्रौद्योगिकियों के आविष्कारकों के साथ हाथ मिला कर देश को इनका व्यावसायिक लाभ देते हुए न केवल आत्मनिर्भर भारत बनाएंगे बल्कि अधिकतर कार्य क्षेत्रों में ग्लोबल प्लेयर और कुछ में ग्लोबल लीडर भी बनाएंगे। ” आईआईटी हैदराबाद ने आत्मीयता के साथ प्रमुख उद्योगों को इन्वेंटिव-2024 में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हुए उनसे यह अपील की है कि वे ज्ञान के आदान-प्रदान के अहम अवसरों का पता लगाएं। आयोजन दो दिनों का है। इसमें उद्योग जगत के 2000 से अधिक प्रतिभागियों का आना अपेक्षित है। इन्वेंटिव-2024 के पहले दिन 19 जनवरी 2024 को खास तौर से उद्योग जगत के प्रतिभागी आएंगे और अत्याधुनिक नवाचारों के बारे में गंभीरता से बात करेंगे। आयोजन का दूसरा दिन सार्वजनिक होगा। यह अधिक से अधिक लोगों के लिए प्रौद्योगिकी और अनुसंधान में हाल की उपलब्धियां देखने का अवसर होगा। आईआईटी हैदराबाद के लिए इन्वेंटिव-2024 आयोजित करना गर्व की बात है। नवाचार और नई खोज का बेहतर
भविष्य तैयार करते हुए यह आयोजन शिक्षा और उद्योग जगत को एकजुट कर प्रौद्योगिकी प्रगति का उत्साह बढ़ाता है।

Related Articles

Back to top button