Gaziabad: नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) गाजियाबाद की अर्द्धवार्षिक बैठक का कल 14 दिसंबर 2023 को हुआ आयोजन।

The half-yearly meeting of the City Official Language Implementation Committee (Undertaking) Ghaziabad was organized yesterday on 14 December 2023.

आज अल्ट सेंटर, गाजियाबाद में ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) गाजियाबाद’ की अर्द्धवार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। सैंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के सहयोग से नराकास (उपक्रम) की यह अर्द्धवार्षिक बैठक एएलटी सेंटर के मुख्य महाप्रबंधक श्री परमेश्वरी दयाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में छबील कुमार मेहेर, उप निदेशक-राजभाषा विभाग (क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन कार्यालय), श्री रजत गर्ग, महाप्रबंधक- सैंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लि0, श्री अखिलेश कुमार गुप्ता एवं श्री पी.एन.दोहरे, प्रधान महाप्रबंधक, श्री सुखदेव सिंह, श्री मोहन सिंह तथा श्री राजेश्वर दयाल, महाप्रबंधक, एएलटी सेंटर, श्री चेतन जयसिंग पाटिल, अपर महाप्रबंधक-भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, श्री समीर वर्मा, मुख्य वैज्ञानिक-केंद्रीय अनुसंधान प्रयोगशाला, श्री कृष्णवीर सिंह, सीईएल तथा नराकास (उपक्रम) के सदस्य सचिव श्री ललित भूषण सहित विभिन्न उपक्रमों/उद्यमों के अधिकारी उपस्थित रहे।

नराकास अध्यक्ष एवं मुख्य महाप्रबंधक श्री परमेश्वरी दयाल ने कहा ने कहा कि हिंदी हमारी धरोहर है, हिंदी भारतीय संस्कृति का प्रतिबिंब है। हिंदी समन्वय की भाषा है। यह भाषा संपूर्ण भारत को एकता के सूत्र में जोड़ती है। नराकास के माध्यम से हम आपसी समन्वय स्थापित करके राजभाषा नीतियों की सम्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। राष्ट्र प्रेम से भाषा प्रेम को समृद्ध बनाना होगा। जब देश के अधिकांश शिक्षण संस्थानों में इंजीनियरिंग तथा मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होगी, तभी देशवासियों को सच्चे अर्थों में गर्व की अनुभूति होगी। धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए श्री कृष्णवीर सिंह ने कहा कि समय आत्म परिवर्तन का है, मन परिवर्तन का है। हमें अपनी भाषा को उन्नत बनाने के लिए इच्छाशक्ति दिखानी होगी। राजभाषा विभाग के नियमानुसार नराकास (उपक्रम) की वर्ष में दो बैठकें की जाती हैं। कार्यक्रम का संचालन श्री ललित भूषण, सदस्य सचिव नराकास द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button