Health: मरीज के पर्चे में लिखी दवाइयों में से नहीं मिली एक दवा, तुरंत दवाई की उपलब्धता की जांच के दिए आदेश : सौरभ भारद्वाज

One of the medicines written in the patient's prescription was not found, orders given to immediately check the availability of the medicine: Saurabh Bhardwaj

जैसा कि ज्ञात है दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी के दिशा निर्देशन में दिल्ली सरकार के सरकारी अस्पतालों में लगातार औचक निरीक्षण का सिलसिला जारी है I इस सिलसिले में कल भी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार के चार अस्पतालों का दौरा किया था I औचक निरीक्षण की श्रृंखला को आगे बढ़ते हुए आज भी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार के चार अन्य अस्पताल दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, दादा देव अस्पताल, इंदिरा गांधी अस्पताल एवं सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया I निरीक्षण के दौरान इन अस्पतालों में भी मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल में भर्ती मरीज से प्रत्यक्ष रूप से बातचीत की और अस्पताल की वर्तमान स्थिति के बारे में जाना I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मरीजों से प्रत्यक्ष रूप से पूछा कि इलाज में किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं आ रही है, साथ ही साथ इलाज करने के लिए मरीज से किसी दलाल ने या अस्पताल प्रशासन के किसी व्यक्ति ने कोई रिश्वत, कोई पैसा तो नहीं लिया है, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पूछा कि सभी लोगों को सभी दवाइयां अस्पताल की ओर से मुफ्त मिल रही है या नहीं I मरीज ने अस्पताल प्रशासन के व्यवहार की सराहना की, मरीजों ने बताया कि उन्हें इलाज के लिए किसी भी प्रकार की कोई रिश्वत या पैसा नहीं देना पड़ा, अस्पताल में चल रहे इलाज का सारा खर्च अस्पताल द्वारा ही उठाया जा रहा है, सभी दवाइयां सभी इलाज मुफ्त मिल रहे हैं I साथ ही साथ मरीजों ने अस्पताल में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता की भी जमकर तारीफ की I अस्पताल में भर्ती कई मरीजों ने मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी का दिल से आभार व्यक्त किया I

स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से खुश दिखे मरीज़

औचक निरीक्षण के दौरान दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कई मरीजों से स्वास्थ्य मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने प्रत्यक्ष रूप से बातचीत की I मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने एक मरीज से उसके भर्ती होने की वजह पूछी, नजफगढ़ से आए मरीज ने बताया की गले में छोटी सी एक गांठ हो जाने की वजह से वह अस्पताल में भर्ती हुआ है I पेशे से वह मरीज़ टेंपो ड्राइवर था I मरीज ने बताया की अस्पताल में सभी प्रकार की दवाइयां, सारा इलाज, देख-रेख बिल्कुल मुफ्त है और अस्पताल में सारी सुविधाएं बेहतर किस्म की उपलब्ध कराई जाती है I मंत्री सौरभ भारद्वाज के बार-बार पूछने पर भी मरीज ने हर बार यही कहा, कि नहीं किसी बात की कोई परेशानी नहीं है, सभी सुविधा यहां मौजूद हैं और इलाज बहुत बेहतर तरीके से किया जा रहा है I वही दादा देव अस्पताल में जच्चा बच्चा विभाग में खुद को दिखाने आई महिलाओं से भी मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बात की I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने वहां पर मौजूद दर्जनों महिलाओं से प्रत्यक्ष रूप से बात कर पूछा कि डॉक्टरों का आचार व्यवहार उनके प्रति किस प्रकार का रहता है I क्या अल्ट्रासाउंड या अन्य किसी प्रकार की जांच के लिए रिश्वत देनी पड़ती है I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पूछा की सभी प्रकार की जांच अस्पताल में की जा रहे हैं या नहीं I मौके पर मौजूद सभी महिलाओं ने एक सुर में कहा कि सभी प्रकार के टेस्ट सभी जांच अस्पताल में ही की जा रही है और किसी भी प्रकार की जांच के लिए कोई रिश्वत कोई पैसा नहीं देना पड़ा I साथ ही साथ उन्होंने कहा कि डॉक्टरों का आचार व्यवहार भी बहुत अच्छा है, बहुत अच्छी तरीके से और तसल्ली बख्श जांच करते हैं I

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद

औचक निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने सभी अस्पतालों में पर्चा बनवाने की लाइन में खड़े मरीजों से भी प्रत्यक्ष रूप से बात की I मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने पूछा कि पर्चा बनवाने में लगभग कितना समय लग रहा है, पर्चा बनाने वाली खिड़की पर बैठे कर्मचारी ठीक से कम कर रहे हैं या नहीं, साथ ही साथ मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मरीजों से पूछा की पर्चा बनवाने के लिए या इलाज के लिए किसी दलाल को या अस्पताल प्रशासन के किसी अन्य व्यक्ति को कोई पैसा कोई रिश्वत तो नहीं देनी पड़ी I लाइन में लगे सभी मरीजों ने एक तरफ से रिश्वत की बात को नकारते हुए कहा की इलाज के लिए या पर्चा बनवाने के लिए किसी व्यक्ति को कोई रिश्वत नहीं देनी पड़ी I एक महिला ने बताया कि वह पिछले 4 महीने से इलाज कर रही है, वह पर्चे पर नई तारीख डलवाने के लिए लाइन में लगी हुई थी I महिला ने बताया कि सारा इलाज सारी दवाइयां सब कुछ बिल्कुल मुफ्त दी जाती हैं I डॉक्टर के द्वारा जो भी दवाइयां पर्चे पर लिखी गई हैं, सभी दवाइयां अस्पताल से ही मिल गई I लगभग सभी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए आए मरीजों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी द्वारा दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में दी जा रही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिए दिल से उनका धन्यवाद दिया I

5 साल में एक बार भी नहीं आया बिजली का बिल

 

औचक निरीक्षण के दौरान मरीजों से बातचीत करते हुए मौके पर मौजूद एक मरीज ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था की जमकर तारीफ़ करने के साथ-साथ कहा, कि जिस दिन से मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली की सत्ता में आए हैं, न केवल अस्पताल बल्कि दिल्ली सरकार के अन्य विभागों में भी बहुत सुधार आया है I मरीज ने बताया की लगभग पिछले 5-6 सालों से आज तक मेरा बिजली का बिल नहीं आया है I बिजली का बिल हमेशा जीरो आता है I मरीज ने बताया कि मैं लगभग एक डेढ़ महीने से अस्पताल में अपना इलाज करा रहा हूं, अस्पताल में सभी प्रकार की दवाइयां सारे टेस्ट सभी इलाज मुफ्त में हो रहे हैं, इलाज के लिए मुझे 1 रुपया भी जेब से खर्च नहीं करना पड़ा I मरीज ने कहा की एक गरीब व्यक्ति के लिए अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था, बेहतर शिक्षा व्यवस्था और मूलभूत सुविधाएं मिलना कभी एक सपना मात्रा हुआ करता था, परंतु जब से दिल्ली की सत्ता में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी आए हैं गरीबों का यह सपना साकार हुआ है I

Related Articles

Back to top button