Health: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के चार सरकारी अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण

Delhi Health Minister Saurabh Bhardwaj conducted surprise inspection of four government hospitals of Delhi.

माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली की सत्ता में आने से पहले दिल्ली की जनता से बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का वादा किया था, जो कि आज तक माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी निभाते आ रहे हैं I इसी संदर्भ में समय-समय पर दिल्ली के सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया जाता है I इस श्रृंखला में आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के दिशा निर्देशन में दिल्ली के चार अस्पतालों गुरु गोविंद सिंह अस्पताल, आचार्य भिक्षु अस्पताल, सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल और एनसी जोशी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया I सभी अस्पतालों में दवाइयां की क्या व्यवस्था है, उसकी पूरी जानकारी ली I अस्पतालों में साफ सफाई की क्या व्यवस्था है, इसका जायजा लिया I अस्पताल में आए मरीजों से प्रत्यक्ष रूप से अस्पताल प्रशासन के व्यवहार और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं पर बातचीत की I जहां कहीं भी अस्पताल में किसी प्रकार की कोई कमी या कोई त्रुटि पाई गई उसको तुरंत प्रभाव से दुरुस्त करने के आदेश दिए I जिन अस्पतालों में व्यवस्था बेहतर पाई गई मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल प्रशासन के कार्य की सराहना भी की I

अरविंद केजरीवाल जी के दिशा निर्देशन में हो रहे हैं औचक निरीक्षण

मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी की यह पहली प्राथमिकता है कि दिल्ली के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके और जैसा की सबको ज्ञात है मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली की जनता से वादा किया था और जिस वादे को वह पिछले 8 सालों से लगातार निभाते आ रहे हैं, इस संदर्भ में समय-समय पर मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी के दिशा निर्देशन में दिल्ली के सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं की जांच करने हेतु आवश्यक निरीक्षण किए जाते हैं I इस श्रृंखला में एक बार फिर से दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में औचक निरीक्षण का यह सिलसिला चल रहा है I उन्होंने बताया कि बीते दिनों में भी दिल्ली सरकार के कई अस्पतालों में औचक निरीक्षण किए गए थे और आज दिल्ली सरकार के चार अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया है, भविष्य में भी इसी प्रकार से औचक निरीक्षण होते रहेंगे, ताकि जो वादा मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली की जनता से किया है, वह सुचारू रूप से चलता रहे और दिल्ली की जनता को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं मिलती रहे I

स्टॉक निकालने के बाद गोदाम के ताले पर लगा दी जाती है सील

आज किए गए चार अस्पतालों के दौर में सर्वप्रथम माननीय स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज ने रघुवीर नगर में स्थित गुरु गोविंद सिंह अस्पताल का औसत निरीक्षण किया I अस्पताल में पहुंचने पर माननीय मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल में दवाई की खिड़की पर दवाइयां ले रहे मरीजों से प्रत्यक्ष रूप से बात की I मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने मरीजों से पूछा कि जो दवाइयां डॉक्टर ने पर्चे में लिखी है, क्या वह दवाइयां पूरी मिल रही है I मरीज ने संतुष्टि जताते हुए कहा की सभी दवाइयां पूरी मिल रही हैं I तत्पश्चात मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज दवाइयां की उपलब्धता की जांच करने हेतु दवाई कक्ष में पहुंचे I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल प्रशासन को दवाई मंगाने से लेकर दवाइयां के वितरण तक की लिखित विधि के सभी रजिस्टर दिखाने को कहा I सभी रजिस्टरों की मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गहनता से जांच की I

Related Articles

Back to top button