Delhi: आचार्य लोकेश राष्ट्रीय अधिवक्ता कॉन्फरन्स 2023 में “ACI नेशनल प्राइड अवार्ड 2023” से सम्मानित हुए

Acharya Lokesh honored with "ACI National Pride Award 2023" at National Advocates Conference 2023

एडवोकेट्स कांफ्रेंस ऑफ़ इंडिया (ACI) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवक्ता कांफ्रेंस 2023 के उद्द्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए विश्व शान्ति केंद्र एवं अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य लोकेश जी ने कहा कि हम देखते हैं की अपने अधिकारों के प्राप्ति के लिए चर्चा, संघर्ष और आंदोलन हर कोई करता है किन्तु पहली बार देश के प्रति अपने कर्तव्यों कि चर्चा हो रही है यह शुभ संकेत है।

और यह चर्चा उस देश व समय में हो रही है जब अदालतों में करोड़ों केस विचाराधीन हैं और आधी से ज्यादा आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन कर रही है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं का यह कर्त्तव्य है की वह देश कि एकता, अखंडता और वादी के मानवाधिकारों की रक्षा के साथ साथ एक गरीब को भी समय पर न्याय कैसे मिले इसके प्रति संवेदनशील रहना चाहिए। आचार्य लोकेश ने इस विषय पर चर्चा रखे जाने पर ACI की प्रशंसा की।

समारोह के मुख्य अतिथि – श्री संदीप मारवाह, ऐसिअन एकदमी ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविज़न के अध्यक्ष ने कहा कि एक अधिवक्ता का कर्त्तव्य होता है की वह संविधान कि रक्षा और जनता जनार्धन कि स्वंत्रता के प्रति भी प्रतिबद्ध हो।

इस अवसर पर आचार्य लोकेश जी को उनके द्वारा संचालित मानवतावादी कार्यों के लिए “ACI नेशनल प्राइड अवार्ड 2023 ” से सम्मानित किया गया।  ACI की राष्ट्रीय महामंत्री अधिवक्ता डॉ प्रिया ठाकुर, सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया एवं एडवोकेट्स कांफ्रेंस ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय मंत्री अधिवक्ता श्री विकास तिवारी,  पत्रकार एवं ACI की प्रोत्साहक श्रीमती रेखा चौरसिआ ने आचार्य लोकेश का परिचय प्रस्तुत करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया ।  समारोह में बड़ी संख्या में एडवोकेट्स मौजूद थे।

मुख्य वक्ता श्री प्रदीप राय, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि माननीय श्री यशवर्धन कुमार सिन्हा, पूर्व प्रमुख – केंद्रीय सूचना आयोग सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये और ACI द्वारा आयोजित इस सार्थक कार्यक्रम की प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button