Crime: शातिर नकबजन गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार, देगराय मंदिर की वारदात के साथ जैसलमेर-कर्नाटका की कई वारदातों का हुआ खुलासा

Three miscreants of the vicious Nakbajan gang arrested, along with the incident of Degrai temple, many incidents of Jaisalmer-Karnataka came to light.

जैसलमेर । थाना सांगड स्थित देगराय मंदिर में एक सप्ताह पहले घटित नकबजनी की वारदात का खुलासा कर पुलिस ने आरोपित उम्मेद सिंह पुत्र नरपत सिंह (19) निवासी भीमगोडा कुसीप थाना सिवाना, भट़्टा राम भील पुत्र हेमाराम (24) निवासी कुडी थाना पचपदरा एवं सुरेश राजपुरोहित पुत्र तुलछाराम (24) निवासी समदडी रोड बालोतरा को गिरफ्तार कर चोरी गया माल व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद की है। एसपी विकास सांगवान ने बताया कि 2 नवंबर को मंदिर के पुजारी देवी सिंह द्वारा रिपोर्ट दी गई थी बीती रात मंदिर से अज्ञात आरोपी चांदी की थाल, धारी, भोग लगाने की प्लेट, दीया, छत्र, सिंहासन आदि चोरी कर ले गए, जिनका कुल वजन 2.25 किलो ग्राम था। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार राजोरा व सीओ प्रियंका
कुमावत के सुपरविजन एवं एसएचओ माणक राम बिश्नोई, एसआई आदेश कुमार व डीसीआरबी के हेड कांस्टेबल भीमराव सिंह की विशेष टीम गठित की गई। एसपी सांगवान ने बताया कि गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी आधार पर घटना का खुलासा कर आरोपी उम्मेद सिंह, भट्टाराम व सुरेश को चुराये गये आभूषण और घटना में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन्होंने थाना फलसूंड के गोड़ागडा महादेव मंदिर व कर्नाटक राज्य के कई मंदिरों में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button