Politics: सभी मंत्री मुख्य रूप से दिल्ली के बार्डर एरिया पर लगातार दौरा करेंगे – गोपाल राय

All ministers will continuously visit mainly the border areas of Delhi - Gopal Rai

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को  दिल्ली सरकार  के सभी मंत्रियों के साथ संयुक्त बैठक की। उन्होंने बैठक की जानकारी मीडिया से साझा करते हुए कहा कि सीएक्यूएम द्वारा जारी ग्रेप-4 नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली सरकार के सभी मंत्री ग्राउंड जीरों पर उतरेंगे । इस सन्दर्भ में मंत्रियों को अलग अलग जिलों की जिम्मेदारी  सौपीं गयी है। पर्यावरण मंत्री  गोपाल राय को उत्तर और उत्तर पूर्व जिला ,ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत को दक्षिण- पश्चिम और पश्चिम जिला, राजस्व मंत्री आतिशी को पूर्व और दक्षिण पूर्व जिला , स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को दक्षिण और नई दिल्ली जिला,, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन को सेंट्रल और शाहदरा जिला और  समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद को उत्तर पश्चिम जिले की जिम्मेदारी  सौपीं गई है।  पर्यावरण मंत्री गोपाल राय  ने कहा कि पिछले कई दिनों से दिल्ली मे प्रदूषण का स्तर स्थिर बना हुआ है। पिछले 8-10 दिनों से उत्तर भारत में हवा की गति काफी धीमी और तापमान भी लगातार गिर रहा है। ऐसे में प्रदूषण के कण वायुमंडल में फैलने की बजाए निचले स्तर पर ही बने हुए है। इसलिए  वाहन प्रदूषण, धूल प्रदूषण, बायोमास बर्निग, पराली समेत जितने भी प्रदूषण के स्रोत हैं,  उससे  निपटने के लिए सीएक्यूएम ने ग्रेप-4 दिल्ली-एनसीआर में  लागू कर रखा है। ग्रेप-4 के तहत दिल्ली में बीएस-3 के पेट्रोल वाहन, बीएस-4 के डीजन वाहन बैन है। साथ ही आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार के ट्रकों की एंट्री बैन है। इसी के साथ दिल्ली के अंदर सभी प्रकार के निर्माण कार्य चाहें वह सरकारी हो, चाहें प्राइवेट हो पूरी तरह से बैन है।
मंत्री गोपाल राय ने कहा कि कई दिनों से यह खबर आ रही थी कि दिल्ली में ग्रेप-4 के नियमों का कड़ाई से पालन नहीं हो रहा है और निर्माण  कार्य तथा अन्य गतिविधियां लगातार चल रही हैं। इसलिए आज हमने दिल्ली सरकर के सभी माननीय मंत्रियों के साथ संयुक्त बैठक की और इस बात पर चर्चा की कि जिन मंत्रियों के पास जो विभाग हैं उन्हें  कैसे सक्रिय किया जाए। क्योंकि अधिकारियों/कर्मचारियों के अंदर प्रदूषण से निपटने के जिस प्रकार की सक्रियता होनी चाहिए वह नहीं दिख रही है। इस लापरवाही और उदासिनता को दूर करने के लिए हमने निर्णय लिया है कि सभी मंत्री ग्राउंड जीरों पर उतरेंगे और ग्रेप-4 नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाएंगे। पिछले दिनों मुख्य सचिव ने अलग-अलग जिलों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया था । मंत्री अपने-अपने जिलों के नोडल अधिकारियों के साथ मिलकर ग्राउंड जीरों पर कार्य कर रहे अधिकारियों की मॉनिटरिंग करेंगे तथा जरूरी दिशा-निर्देश जारी करेंगे।  मंत्रियों की विजिट मुख्य रूप से बार्डरों पर जैसे सिंघु बार्डर, गाजिपुर बार्डर, गुडगाँव बार्डर, शाहदरा बार्डर, बहादुरगढ बार्डर और कापरसेडा बार्डर पर होगी।

Related Articles

Back to top button