Mumbai Police: 55 पुलिस कर्मचारियों की हुई तरक्की

55 police personnel promoted

विनय महाजन हमारा मैट्रो  मीरा भाइंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न थानों मे काम करने वाले पुलिस कर्मियों की तरक्की की गई है.ये तरक्की आयुक्तालय के आयुक्त मधुकर पांडे के द्वारा की गई है।
इस मे 30 लोगों को पुलिस उप निरीक्षक के तौर पर वही 25 लोगों को जो हवलदार थे उन्हें सहायक पुलिस उप निरीक्षक के तौर पर तरक्की मिली है।
अगर इसे सरकार और पुलिस आयुक्तालय की तरफ से पुलिस कर्मचारियों को दिवाली भेट समझे तो कोई गलत नहीं होगा।
इस मौके पर पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे, अपर पुलिस आयुक्त श्रीकांत पाठक, पुलिस उप आयुक्त प्रकाश गायकवाड़ के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुबारक दे कर उनका हौसला बढ़ाया।

Related Articles

Back to top button