Crime: 70 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर, 9 लीटर हथकड़ शराब समेत चार गिरफ्तार, 100 लीटर वाश की नष्ट, फॉर्च्यूनर व बोलेरो गाड़ी जब्त
70 cartons of illegal English liquor and beer, 9 liters of handcuffed liquor along with four arrested, 100 liters of wash destroyed, Fortuner and Bolero car seized.
बाड़मेर । जिला पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में 70 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर, 9 लीटर हथकड़ शराब बरामद कर 100 लीटर वाश नष्ट की है। इस कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर परिवहन में प्रयुक्त लग्जरी फॉर्च्यूनर व एक बोलेरो गाड़ी जप्त की गई। एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर अवैध शराब व मादक पदार्थों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसएचओ गुड़ामालानी सुरजाराम व एसएचओ धोरीमन्ना सुखराम की टीम ने गांधव चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में अवैध अंग्रेजी शराब के 61 कार्टन ले जाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
है। गुजरात नंबर की लग्जरी फॉर्च्यूनर कार में महंगी ब्रांड के इन 61 कार्टून से 732 बोतल कीमत करीब 9 लाख रुपए जप्त की गई। कार सवार भजन लाल विश्नोई पुत्र किशना राम निवासी दुधु थाना धोरीमन्ना व देवाराम जाट पुत्र पन्ना राम निवासी सेसावा थाना चितलवाना जिला सांचौर को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार एसएचओ शिव चुन्नी लाल मय टीम द्वारा गडरा तिराहे पर नाकाबंदी देख यूटर्न कर भागे बोलेरो सवार सवाई लाल पुत्र आम्बा राम माली व कमल किशोर पुत्र खीमाराम माली निवासी शिव को गिरफ्तार कर 9 कार्टन
अंग्रेजी शराब व बीयर की बोतल के बरामद की। वही मुलजिम प्रेम सिंह की रहवासी ढाणी में दबीश देकर 9 लीटर हथकड़ी शराब जप्त कर 100 लीटर कच्ची वास नष्ट की गई।
@PoliceRajasthan @PoliceRajasthan @policerajasthan