Noida: सलाम नमस्ते में यूथ थिंकर्स कॉन्क्लेव
Youth Thinkers Conclave in Salaam Namaste
नोएडा। आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में यूथ थिंकर्स कॉनक्लेव का आयोजन हुआ। सोमवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तम स्कूल ऑफ गर्ल्स की शिक्षिका एवं छात्राओं ने अपनी मौजूद गी दर्ज करायी। वहीं कार्यक्रम के दौरान वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ समसामयिक घटनाओं पर सामाजिक जागरूकता एवं रचनात्मक बदलाव पर चर्चा की गई। सोमवार को कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने कहा कि यूथ थिंकर्स कॉन्क्लेव स्थानीय युवाओं को समसामयिक विषयों पर अपनी सोच को साझा करने का मौका देगा। यह कार्यक्रम सामुदायिक रेडियो द्वारा प्रत्येक महीने के पहले सप्ताह में अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों के साथ विश्व पटल पर बदलते भारत के उज्जवल भविष्य जैसे विषयों पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं के साथ युवा सशक्तिकरण के अंतर्गत चुप्पी तोड़ो, पीयर प्रेशर, युवा सहभागिता एवं युवाओं की सक्रियता एवं समर्थन विषय पर चर्चा की गयी।
कार्यक्रम के दौरान उत्तम स्कूल ऑफ गर्ल्स की शिक्षिका मनीषा शर्मा ने कहा कि युवाओं के मार्गदर्शन करने के लिए शिक्षकों को आगे बढ़कर आना चाहिए। साथ ही हमारी कोशिश हो कि युवाओं पर हम अपनी इच्छाएं ना थोप कर उन्हें सकारात्मक निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करें। आज के युवा फॉलोअर ना बनकर लीडर की भूमिका निभाएं। वही कार्यक्रम के दौरान कक्षा 10वीं की छात्रा लावण्या सिंह ने कहा कि आज के युवा जागरूक तो हैं, लेकिन सूचनाओं की सत्यता को परखने की जरूरत हैं। वहीं उन्होंने कहा कि बदलते भारत में महिला श्रम बल की भागीदारी को बढ़ाने की भी जरूरत हैं।