Delhi: लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम से पुरूस्कार गौरवान्वित भी करता है और जिम्मेदारी भी बढ़ाता है – आचार्य लोकेश

The award in the name of Loknayak Jayaprakash Narayan makes one proud and also increases responsibility - Acharya Lokesh

भारत के 14वें राष्ट्रपति महामहिम श्री रामनाथ कोविंद जी ने विश्व शान्ति केंद्र एवं अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक प्रख्यात जैनाचार्य लोकेश जी को “जे. पी. अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार” से सम्मानित किया। आचार्य लोकेश को यह पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में अहिंसा, शान्ति, सद्भावना एवं भारतीय संस्कृति अवधारणा आधारित “वासुदेव कुटुंबकम” के सन्देश को विश्वव्यापी फ़ैलाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया। उन्हें यह पुरूस्कार लोकनायक जयप्रकाश अंतर्राष्ट्रीय अध्यन्न विकास केंद्र के तहत जे पी स्मृति आयोजन द्वारा आज सायं अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी ने कहा कि जय प्रकाश नारायण उनके भी आदर्श रहे हैं। उन्होंने व्यक्तिगत हितों को दरकिनार कर समाज के सृजन में अहम भूमिका निभाई। उनकी सम्पूर्ण क्रांति के आह्वान में नौजवानों का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने आज के पुरूस्कार विजेता अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त जैन आचार्य लोकेश जी के विश्वव्यापी मानवतावादी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इससे पुरूस्कार स्वयं सम्मानित होता है तथा औरों को श्रेष्ट कार्य करने कि प्रेरणा मिलती है।

विश्व शान्ति केंद्र एवं अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक जैनाचार्य लोकेश जी ने कहा कि विश्व शांति व सद्भावना के लिए आवश्यक है सभी धर्म, वर्ग और सम्प्रदाय के लिए एक साथ सौहार्द भाव से काम करें |  उन्होंने कहा कि विकास व शांति का गहरा सम्बन्ध है। सभी धर्म और सम्प्रदाय विकास का रास्ता प्रशस्त करते हैं , मानवता की शिक्षा देते हैं | आज जे पी इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित होना अपने आप में गर्व की बात है और अब लोकनायक जयप्रकाश जी के नाम का जुड़ाव उनकी जिम्मेदारियां को और भी बढ़ा देता है। लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वि के सिंह ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश जी का व्यक्तित्व और सोच बेमिसाल थी और उनकी स्मृति में दिए गए इस अवार्ड से देश के लिए कुछ कर गुजरने का जोश कई गुना बढ़ गया है। समारोह के अध्यक्ष श्री आर के सिन्हा ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को सम्मानित करते हुए पुरूस्कार विजेताओं को शुभकामनायें दी। विशिष्ट अतिथि डॉ किरीट प्रेमजी भाई सोलंकी, डॉ राजा मानवेन्द्र सिंह, स्वामी चक्रपाणी महाराज, श्री रोहित कुमार सिंह, श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, डॉ संदीप मारवाह एवं श्रीमती रश्मि वर्मा ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के जीवन के प्रसंगों को सुनते हुए उनके व्यक्तित्व  पर प्रकाश डाला। पूर्व सांसद श्री संतोष भारतीय ने विषय प्रवर्तन किया, श्री अभय सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया, कार्यक्रम के शुभारम्भ एवं समापन राष्ट्रीय गान से हुआ। सुप्रसिद्ध बांसुरीवादक मुजतबा हुसैन ने प्रस्तुति दी। कप्तान गोपाल सिंह गुंजन ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापन किया।  श्री कार्तिकेय शर्मा, डॉ शूलपाणि सिंह, श्री ज्ञानेंद्र रावत , डॉ धर्मवीर वसिष्ठ, श्री अजय कुमार, श्री अशोक श्रीवास्तव, श्री कमल बेरीवाला आदि कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related Articles

Back to top button