Noida:इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा नोएड़ा पुलिस आयुक्त का किया गया सम्मान
Noida Police Commissioner honored by Electronic and Print Media Welfare Association
गौतमबुद्धनगर।पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह को नोएड़ा पुलिस द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। वहीं पुलिस और मीडिया के साथ अच्छे तालमेल व पत्रकारिता की गरिमा अक्षुण बनाए रखने समेत कई अन्य मुद्दों पर ‘चाय पर’ चर्चा की गई।
इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (भारत) के पदाधिकारियों द्वारा गौतमबुद्धनगर पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह से उनके कार्यालय में नोएड़ा पुलिस द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने पर आयुक्त को संस्था ने सम्मान पत्र प्रदान करके सम्मानित किया। और पत्रकार व पत्रकारिता की गरिमा को अक्षुण बनाए रखने के साथ तमाम मुद्दों पर चर्चा भी हुई, और संस्था की ओर से पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील पंडित, संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार आलोक द्विवेदी, संरक्षक नंद गोपाल वर्मा, संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार आर बी उपाध्याय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव रमन ठाकुर, अमित भाटी, सुमन चौधरी, प्रमोद यादव, अभिषेक, आमिर, प्रखर वार्ष्णेय, ब्रह्मानंद झा, दीपू पंडित, सूंदर सिंह समेत कई अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।