Crime: नाकाबन्दी तोड़ भागी लग्जरी गाड़ी का पीछा कर भीनमाल पुलिस ने जब्त की अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर के 81 कार्टन
Bhinmal police chased the luxury car that broke the blockade and seized 81 cartons of illegal English liquor and beer.
जालोर । भागल सेफ्टा में एफएसटी व भीनमाल थाना पुलिस की नाकाबन्दी तोड़ भागी लग्जरी गाड़ी फॉर्च्यूनर को थाना पुलिस की टीम ने पीछा कर पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी 10.42 लाख रुपए कीमत की राजस्थान व पंजाब निर्मित अवैध शराब व बीयर के 81 कार्टन लोड थे। एसपी मोनिका सेन ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मध्य नजर अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल व सीओ हिम्मत चारण के सुपरविजन में शुक्रवार को एसएचओ भीनमाल रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में एसआई प्रताप सिंह मय जाब्ता द्वारा नाकाबंदी की गई थी। इसी बीच एफएसटी से सूचना मिली कि भागल सेफ्टा से एक सन्दिग्ध
फॉर्च्यूनर कार नाकाबंदी तोड़कर भीनमाल कस्बे की तरफ आ रही है। थाना पुलिस ने सामने से आ रही सन्दिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया तो उसमेंसवार युवक पुलिस टीम पर फायरिंग कर वापस यूटर्न कर खारी रोड होते हुए धोराढाल की तरफ भागने लगे।पुलिस टीम ने फॉर्च्यूनर कार का पीछा किया तो पकड़े जाने के डर से उसमें सवार युवक गाड़ी को अंधेरे में छोड़कर मौके से फरार हो गए। कार में राजस्थान निर्मित शराब व बीयर के 53 कार्टन और पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 28 कार्टन पाए गए। जब्त कार की कीमत करीब 40 लाख रुपए है जबकि अवैध शराब की कीमत 10 लाख 42 हजार 800 रुपये है। मामले में आबकारी व आर्म्स एक्ट व आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।