
केजरीवाल सरकार दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने और उत्सवों के आयोजन के साथ राजधानी के लोगों को इनका लुत्फ़ उठाने की श्रृंखला में ‘डांडिया फेस्टिवल’ का आयोजन करवा रही है| मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित हो रहे इस दो दिवसीय डांडिया फेस्टिवल में लोग डांडिया-गरबा खेलने के साथ-साथ प्रसिद्ध आर्टिस्टों के शानदार परफॉरमेंस सहित लजीज भारतीय व्यंजनों का भी आनन्द ले सकेंगे| शनिवार को दिल्ली की पर्यटन मंत्री आतिशी ने इसका उद्घाटन किया| उत्सव में प्रसिद्ध बॉलीवुड गायकों और डीजे परफ़ॉर्मेंस की पर लोग थिरकते नज़र आये। पारंपरिक रंग-बिरंगी पोशाक में डांडिया संगीत की धुनों पर लोग झूम उठे। डांडिया फेस्टिवल के उद्घाटन के मौक़े पर पर्यटन मंत्री आतिशी ने कहा, “नवरात्रि के पावन समय में डांडिया-गरबा का आयोजन सदियों से चली आ रही भारतीय परंपरा का हिस्सा है। और ‘डांडिया महोत्सव’ जैसे आयोजनों के साथ केजरीवाल सरकार इस संस्कृति को सहेजने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार भारत की समृद्ध कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नियमित रूप से इस तरह के आयोजन करती है। उन्होंने कहा कि त्यौहार सभी को साथ लाने का काम करते है। इस दिशा में ये डांडिया फेस्टिवल भी इसी साझी संस्कृति और एकता का परिचायक है।
फेस्टिवल के बारे में बताते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि नवरात्रि का समय साल के सबसे पावन समय में शामिल होता है। इस समय पूरा वातावरण सुखद और भक्तिमय होता है। ऐसे में डांडिया फेस्टिवल जैसे आयोजन रोज़मर्रा की भाग-दौड़ भारी ज़िंदगी के बीच लोगों की परिवार के साथ उसका लुत्फ़ उठाने का मौक़ा देते है।
उन्होंने कहा कि यह फेस्टिवल लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ संस्कृतियों से परिचित कराने का मौक़ा भी है।ऐसे में लोग अपने परिवार के साथ इस त्योहार का मजा लेने जरूर आएं और उनके साथ सुखद अनुभव लें।