Crime: फायरिंग कर जानलेवा हमला करने में 5 महीनों से फरार गैंगस्टर गिरफ्तार
Gangster absconding for 5 months arrested for committing deadly attack by firing
करौली। डीएसटी एवं थाना लांगरा पुलिस की टीम में संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को 10 हजार रुपये के इनामी वांछित गैंगस्टर कमल किशोर उर्फ लाला मीणा पुत्र काडू राम उर्फ़ कालूराम (24) निवासी कोडिया थाना श्रीमहावीरजी को गिरफ्तार किया है। एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि 25 मई को थाना लांगरा क्षेत्र के बैर का पूरा निवासी परिवादी संतोष मीणा द्वारा रिपोर्ट दी गई कि उनके गांव में
क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही थी, जिसमें कोडर की टीम ने भाग लिया था। सेकंड राउंड के दौरान कोडर की टीम के खिलाड़ी और उनके साथ आए लोगों ने वहां बैठे लोगों पर फायरिंग की और भाग गए। मामले में वांछित आरोपी कमल किशोर उर्फ लाला मीणा के बारे में
सूचना मिली कि उसे बुगडार क्षेत्र में देखा गया है। सूचना पर एडिशनल एसपी सुरेश चंद व सीओ अनुज शुभम के सुपरविजन एवं एसएचओ रामदयाल मीणा व डीएसटी टीम द्वारा आरोपी को मौके से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी पीएल भडक्या गैंग का सदस्य है, जिसका आमजन में काफी भय व्याप्त है।