Mumbai: मुम्बई के गोरेगांव की एक इमारत मे भीषण आग 6 की मौत 40 ज्यादा घायल
Massive fire in a building in Goregaon, Mumbai, 6 dead, 40 more injured
विनय महाजन हमारा मैट्रो मुंबई
बीती रात मुंबई के गोरेगांव के इलाके मे एक 7 मंजिल इमारत मे भीषण आग लगने से 6 से 7 लोगों की मरने की और कई लोगों के बुरी तरह घायल होने की खबर सामने आ रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर ये आग आधी रात के तकरीबन 2 बजे लगी जिसमें 6 से 7 लोगों के मरने की और कई लोगों घायल हुए है जिन्हें अस्पताल मे भर्ती करवा दिया गया है और उनका इलाज शुरू कर दिया गया है।
इस भीषण आग के लगने से इमारत की पार्किंग मे खाड़ी कई गाड़ियां जल कर राख हो गई है।
स्थानिक लोगों के अनुमान के अनुसार पार्किंग मे पुराने कपड़ों का ढेर लगा हुआ था हो सकता है उसमे आग लगने से ये बड़ा हादसा हुआ हो जो आग लगने की वज़ह बना हो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।
अग्निशमन दल की तकरीबन 10 से 12 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबु पा लिया जिस के लिया काफी मुश्कत का सामना करना पड़ा।