Noida: आईएमएस में दीपोत्सव का आयोजन

Deepotsav organized in IMS

नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में दीपोत्सव का आयोजन हुआ। बृहस्पतिवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्टाफ एवं फैकल्टी के लिए रंगोली प्रतियोगिता, लोक नृत्य, लोक गीत के साथ-साथ दिवाली हाट भी लगाया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान आईएमएस के प्रसिडेंट राजीव कुमार गुप्ता, निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी, डीन डॉ. अजय कुमार गुप्ता के साथ सभी स्टाफ एवं फैकल्टी अपनी मौजूदगी दर्ज करायी। स्टॉफ, फैकल्टी एवं छात्रों को उनके सुखद एवं समृद्ध जीवन की कामना करते हुए संस्थान के प्रेसिडेंट राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार दीपावली हम सभी के जीवन में खुशियां एवं उन्नति लाए। वहीं कार्यक्रम के दौरान आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी ने इस दिवाली सभी से पर्यावरण अनुकूल दीपोत्सव मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सभी दिवाली के मौके पर मिट्टी के दिए जलाकर अपनी-अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के साथ खुशियों का इजहार करें।

वहीं आईएमएस द्वारा आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के दौरान बागवानी, खानपान, पेंटिग, साज-सजावट, कबाड़ से जुगाड़, बेकरी, क्राफ्ट, सौन्दर्य प्रसाधन, पूजा-पाठ सामग्री, आर्ट एवं दिए की स्टॉल भी लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सभी विभागों ने रंगोली प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्थान की फैकल्टी ने रैंप वॉक, गीत-संगीत एवं अपने नृत्य के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगाए। कार्यक्रम के अंत में आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी के साथ सभी स्टाफ एवं फैकल्टी ने एक दूसरे को दीपावली की बधाई दी।

 

Related Articles

Back to top button