डल्लेवाल की सेहत में होने लगा सुधार

संगरूर: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी बाॅर्डर किसान मोर्चे पर आज 59वें दिन भी जारी रहा। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि ताजा हवा एवं धूप में आने के बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। किसान नेताओं ने कहा कि 28 जनवरी को खनौरी किसान मोर्चे पर श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ होंगे एवं 30 जनवरी को श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले जाएंगे। उस दिन बड़ी संख्या में किसानों को मोर्चे पर पहुंचने की अपील की गई है।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि किसान मोर्चे की अब तक की कामयाबी परमात्मा-वाहेगुरु एवं गुरुओं को समर्पित है और आगे भी उन्हीं के आशीर्वाद से मोर्चा पूर्ण कामयाबी के मुकाम तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल ने स्वयं कुछ नहीं किया, केंद्र सरकार को सद्बुद्धि देने का कार्य परमात्मा-वाहेगुरु ने किया है। किसान नेताओं ने कहा कि 30 जनवरी को किसानों को अधिक से अधिक संख्या खनौरी मोर्चे पर पहुंचकर किसान मोर्चे की मजबूती एवं जगजीत सिंह डल्लेवाल के बेहतर स्वास्थ्य के लिए होने वाली अरदास में शामिल होने की अपील की गयी है। 26 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत देशभर में 12 बजे से 1.30 बजे तक किसानों के ट्रैक्टर सड़कों पर होंगे जिसकी तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं।

Related Articles

Back to top button