Crime: हाइवे पर वाहन चालकों से अवैध वसूली करते पाये जाने पर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Two accused arrested after being found extorting money from drivers on the highway

जिले की लखनपुर थाना पुलिस ने हाईवे पर वाहन चालकों से अवैध वसूली के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों मदन मोहन जाट पुत्र सीताराम (40) निवासी करही थाना लखनपुर व रवि जाट पुत्र बिजेंद्र सिंह (32) निवासी घेरा थाना नदबई को गिरफ्तार किया है। एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में खबर प्रकाशित हुई थी कि डहरामोड़ चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है, प्रत्येक वाहन से 500 से 700 रुपए तय होते हैं, और रुपए देने में देरी होने पर लोगों से मारपीट करते हैं। संज्ञान में आते ही एएसपी जयनारायण मीना व सीओ अमर सिंह राठौड़ के सुपरविजन में मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई।

थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी अपनी टीम के साथ जांच के लिए निजी वाहन से एनएच-21 पर पहुंचे। हाईवे पर घूम रहे लोगों से पूछताछ की गई तो उनके पास कोई जानकारी नहीं थी। आस-पास के होटल-ढाबा मालिकों व दुकानदारों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले 2-3 दिनों से हाईवे पर दो व्यक्ति अलग-अलग बाइक पर आते हैं तथा पुलिस के नाम से डरा धमकाकर वाहनों को रुकवाते हैं तथा उनसे पैसे लूटकर चले जाते हैं। समाचार पत्र में प्रकाशित फोटो से शिनाख्त कराई गई तो आरोपियों की पहचान मदन मोहन जाट, रवि जाट व सोनू निवासी कलसाडा थाना भुसावर के रूप में हुई। मुखबिर की सूचना पर अपराध प्रमाणित होने पर आरोपी मदन मोहन व रवि पुत्र श्री बिजेन्द्र सिंह जाति जाट उम्र को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से गहन पूछताछ के बाद वारदात में शामिल तीसरे आरोपी सोनू की गहनता से तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button