Drug Dealing Case: बोलेरो पिकअप से 46 कट्टों में भरा 944 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त एक करोड़ चालीस लाख रुपये है अनुमानित कीमत

944 kg of illegal opium poppy powder stuffed in 46 sacks seized from a Bolero pickup, estimated value is Rs. 1 crore 40 lakh

Drug Dealing Crime News : चित्तौड़गढ़ जिले की पारसोली थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो पिकअप से 46 बोरियों में भरा 944 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया। जब्त मादक पदार्थ की कीमत 1 करोड़ 40 लाख रुपए आंकी गई है।

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब तस्करी, अवैध खनन व भू-माफिया जैसे अपराधों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी भगवत सिंह व डीएसपी बेगू अंजली सिंह के निर्देशन व  के नेतृत्व में परसोली थानाधिकारी प्रेम सिंह, एएसआई चंदन सिंह, कांस्टेबल मनोज, प्रीतम, जितेंद्र व शीशराम पारसोली थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 से बनोड़ा जाने वाले मार्ग पर निगरानी रख रहे थे।

रात करीब 11 बजे बनोड़ा की तरफ से एक बिना नंबर की बोलेरो पिकअप तेज गति से आई। जब चालक को रुकने का इशारा किया गया तो चालक व उसका साथी पिकअप को चालू हालत में छोड़कर रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।

जब ​​वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें रखे 46 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 944 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ। उक्त अवैध अफीम डोडा चूरा व पिकअप को जब्त कर अज्ञात पिकअप चालक व उसके साथी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Read More : State Bank of India (SBI) Jobs Recruitment : भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई एससीओ सहायक प्रबंधक सिविल / इलेक्ट्रिकल / फायर (इंजीनियर) ऑनलाइन फॉर्म 2024 169 पद के लिए

Related Articles

Back to top button