Crime: 966 पुलिस कर्मियों ने 1041 ठिकानों पर दबिश दे 461 अपराधियों के खिलाफ की कार्रवाई
966 police personnel raided 1041 locations and took action against 461 criminals.
बीकानेर में वांछित अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध मंगलवार को एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई। रेंज के बीकानेर,
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ में सक्रिय बदमाशों की धर पकड़ के लिए चलाए गए एक दिवसीय अभियान में 966 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 218 टीमों द्वारा कुल 141 स्थान पर दबिश देकर 461 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। आईजी रेंज ओम प्रकाश ने बताया कि चारों जिलों के पुलिस अधीक्षकों को थानावर एवं ग्रामवार अपराधियों की सूचियां तैयार करने के निर्देश देते हुए
रेड टीमें एवं रूट्स तैयार कर उन्हें अंतिम रूप दिया गया। सभी थानों, ऑफिस, पुलिस लाइन, क्यूआरटी, आरएसी आदि को नियोजित कर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ब्रीफ किया गया। एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई में 132 स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी, मफरुर व गिरफ्तारी वारंटी में वांछित अपराधी पकड़े गए। 239 से अधिक को सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा करते, शराब के नशे में होने और नशे में गाड़ी चलाते पकड़ा। आर्म्स एक्ट में एक, एनडीपीएस एक्ट में 14, आबकारी एक्ट में 18 व अन्य एक्ट में 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। 14 हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी, जघन्य अपराधों में वांछित 11 अपराधी तथा विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 23 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उनके सुपरविजन में 40 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने सेंट्रल जेल बीकानेर में आकस्मिक चेकिंग कर बंदी अशोक कुमार पुत्र देशराज निवासी लूणकरणसर, भवदीप सिंह पुत्र हरबंश सिंह निवासी भटिंडा पंजाब एवं भवानी गिरी पुत्र शेर गिरी निवासी कोलायत से तीन मोबाइल जप्त कर कारागृह अधिनियम के तहत कार्रवाई की।