Cyber Crime: अलवर में ऑपरेशन एन्टी वायरस के तहत कार्रवाई : पांच थानों की पुलिस ने 21 आरोपी किये गिरफतार
Action under Operation Anti Virus in Alwar: Police from five police stations arrested 21 accused
अलवर जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत थाना गोविंदगढ़, बगड़ तिराया, रामगढ़, नौगांवा व थाना सदर की पुलिस टीमों ने साइबर ठगी प्रभावित इलाकों में दबिश देकर कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 12 आरोपियों को 170 बीएनएसएस व 11 आरोपियों को साइबर ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर उनके पास से साइबर ठगी में प्रयुक्त 19 मोबाइल जब्त किए गए हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने 9 मामले दर्ज किए हैं। एसपी संजीव नैन ने बताया कि पुलिस महानिदेशक राजस्थान व आईजी रेंज जयपुर के निर्देशन में जिले में ऑनलाइन ठगी, सेक्सटॉर्शन, ओएलएक्स आदि के खिलाफ ऑपरेशन एंटीवायरस चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह व डीएसपी ट्रैफिक मुकेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर साइबर ठगी प्रभावित गांवों में भेजकर यह कार्रवाई की गई है। थानाधिकारी गोविंदगढ़ नेकी राम व उनकी टीम ने बुधवार को खुफिया सूचना व तकनीकी साधनों की मदद से सैदमपुर गांव में दबिश देकर देह व्यापार के तीन आरोपियों सोहिल मेव पुत्र हबीब खां (20) निवासी सैदमपुर बास, वसीम पुत्र आमीन (19) व तसलीम पुत्र आमीन (21) निवासी सामला खुर्द थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर को गिरफ्तार कर 03 एंड्राइड मोबाइल जब्त किए। थानाधिकारी बाघड़ तिराया श्यामलाल मीना के नेतृत्व में गठित टीम ने बड़का गांव में दबिश देकर सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर बच्चों के खिलौनों की होम डिलीवरी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले अरशद मेव पुत्र चांद खां (28) निवासी पिपरोली थाना रामगढ़ जिला अलवर को गिरफ्तार कर एक एंड्राइड मोबाइल व दो सिम कार्ड जब्त किए। थानाधिकारी रामगढ़ सवाई सिंह की टीम ने कोटाखुर्द रोड पर दबिश दी। दो आरोपियों साजिद मेव पुत्र जुमरू (26) निवासी कोटाखुर्द थाना रामगढ़ व तैय्यब मेव पुत्र रमजान (27) निवासी हरसोली थाना गोविंदगढ़ को गिरफ्तार कर 02 एंड्राइड मोबाइल जब्त किए गए हैं। थानाधिकारी नौगांवा विजेंद्र सिंह की टीम ने रूपवास व पाटा गांव में दबिश देकर विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर बच्चों के खिलौने व अन्य सामान सस्ते दामों पर बेचने का विज्ञापन डालकर ठगी करने वाले 03 आरोपियों रुकशीद मेव पुत्र इसरा निवासी मांचा थाना किशनगढ़बास जिला खैरथल तिजारा, साहिल मेव पुत्र बशीर निवासी गढ़ी बास तन रघुनाथगढ़ थाना नौगांवा, रिजवान उर्फ रिजु मेव पुत्र दीन मोहम्मद (19) निवासी जग्गू का बास तन पाटा थाना नौगांवा जिला अलवर को गिरफ्तार किया है। नाबालिग को निरूद्ध किया गया है। उनके पास से वारदात में प्रयुक्त 11 मोबाइल फोन मय सिम कार्ड जब्त किए गए हैं। इसी प्रकार थानाधिकारी सदर अरूण पूनिया व उनकी टीम ने नांगल झिदा की तरफ गांव ककराली रोड पर ग्रीन हाउस पर दबिश देकर विभिन्न सोशल मीडिया पर बच्चों के खिलौनों का विज्ञापन डालकर ऑनलाइन ठगी करने के आरोपी आबिद मेव पुत्र गफ्फार (28) निवासी खानपुर, किशनगढ़बास थाना खैरथल तिजारा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 एंड्राइड मोबाइल फोन जब्त किए।