Jaipur crime : लोडिंग पिकअप में स्कीम बना मादक पदार्थ की तस्करी करते दो को पकड़वाया, 7 लाख कीमत का 70 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जप्त

Two people were caught smuggling drugs in a scheme while loading pickup, 70 kg of illegal opium worth 7 lakhs seized.

सीआईडी की झालावाड़ में कार्रवाई :

जयपुर पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम की सूचना
पर झालावाड़ जिले की सुनेल थाना पुलिस ने एक लोडिंग पिकअप से 7 लाख
रुपए कीमत का 70 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद कर दो तस्करों को
गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ उच्च क्वालिटी का है, जिसे पिकअप
में गुप्त स्कीम बना तस्करी किया जा रहा था।


अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री दिनेश एमएन ने बताया कि मादक
पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाये जा
रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम की सूचना पर
झालावाड़ डीएसटी व सुनेल थाना पुलिस ने लोडिंग पिकअप से अफीम डोडा चूरा
जप्त कर मगिसपुर थाना सुनेल निवासी तस्कर अर्जुन पाटीदार पुत्र भागीरथ व
किशोर पाटीदार पुत्र रामगोपाल को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है।
@PoliceRajasthan @PoliceRajasthan @policerajasthan

Related Articles

Back to top button