Mumbai: संतोष मिजगर व निहारिका रायज़ादा पर फिल्माया गया फिल्म “सपना ए रन ऑफ़ लव” का रोमांटिक गीत

Romantic song from the film "Sapna A Run of Love" filmed on Santosh Mizgar and Niharika Raizada.

मुंबई (अनिल बेदाग ) : मुम्बई की फिल्म सिटी में स्थित बॉलीवुड पार्क में हिंदी फिल्म “सपना – ए रन ऑफ लव” के एक खूबसूरत रोमांटिक गीत की शूटिंग पूरी हुई। यह गीत नायक संतोष मिजगर और मशहूर अभिनेत्री निहारिका रायजादा पर फिल्माया गया। इस अवसर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें संतोष मिजगर और निहारिका रायजादा के अलावा मुख्य अतिथि के रूप में गीतकार समीर अंजान भी मौजूद थे जिन्होंने इस फ़िल्म के गाने लिखे हैं। फ़िल्म में नेपाली अभिनेत्री प्रिंसी खतीवाड़ा, प्रसाद खंडेकर,श्री ,किरन कुमार ,शुभांगी लाटकर नज़र आएंगे। फ़िल्म का निर्माण स्टारक्राफ्ट मनोरंजन प्राइवेट लिमिटेड,गंधर्व एंटरप्राइजेज और एक्सेल ने किया है। निर्देशक विशाल गायकवाड़, संगीतकार डीएच हर्मोनी – एसआरएम एलियन, गीतकार समीर अंजान और डांस डायरेक्टर सुभाष नकाशे हैं। इस फिल्म का शूटिंग मुंबई नाशिक नेपाळ लंडन ,अमेरिका और यूरोप मी होगा

Related Articles

Back to top button