Chhath: दिल्ली सरकार ने जोर-शोर से शुरू की आस्था के पर्व छठ महापर्व की तैयारियाँ
Delhi government has started preparations for Chhath Mahaparva, a festival of faith, with great enthusiasm
दिल्ली सरकार ने छठ पर्व की तैयारियां तेज कर दी हैं। इस साल भी छठ की तैयारियों में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को जल बोर्ड, बाढ़ एवं सिंचाई नियंत्रण विभाग, राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और सभी जिलाधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छठ पर्व के लिए सभी जरूरी तैयारियां अभी से शुरू कर दें, ताकि अंतिम समय में अव्यवस्था न हो और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि छठ पर्व लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का पर्व है। ऐसे में दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि तैयारियों में कोई कमी न रह जाए, ताकि यह पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके और श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के छठी मैया की पूजा कर सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिलाधिकारियों को अपने जिलों में छठ घाट की तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए। साथ ही अधिकारी स्थानीय छठ पूजा समितियों के साथ बैठक कर पूजा के सफल आयोजन के लिए उनके सुझाव भी लें और उसके अनुसार तैयारियां करें। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि इस साल भी दिल्ली सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरी दिल्ली में 1000 से ज्यादा छठ घाट तैयार करेगी। ताकि श्रद्धालु अपने घर के नजदीक ही छठी मैया की पूजा कर सकें। इन सभी छठ घाटों पर स्वच्छ पानी, टेंट, बिजली, शौचालय, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा, पावर बैकअप, सीसीटीवी कैमरे समेत सभी जरूरी इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को छठ घाटों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर विधानसभा में बनाए जाएंगे मॉडल छठ घाट आपको बता दें कि इस साल दिल्ली सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर विधानसभा में एक बड़ा और मॉडल छठ घाट तैयार करेगी, जहां दिल्ली सरकार की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।