Religion : मुख्यमंत्री श्री योगी ने आचार्य लोकेशजी को 42वें सन्यास दिवस की शुभकामनायें दी

Chief Minister Shri Yogi congratulated Acharya Lokeshji on his 42nd Sanyas Day

अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केंद्र के संस्थापक पूज्य जैन आचार्य लोकशजी ने अपने दीक्षा दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से भेंट कर उन्हे नवनिर्मित विश्व शांति केंद्र की विस्तृत जानकारी देते हुये उदघाटन समारोह का निमंत्रण दिया | माननीय मुख्यमंत्री ने सहर्ष निमंत्रण स्वीकार किया और आचार्यश्री लोकेश को 42वें दीक्षा दिवस की शुभकामनाए देते हुये कहा कि आचार्य लोकेश जी ने विश्व के कोने कोने में भारतीय संस्कृति और जैन धर्म का प्रचार कर गौरान्वित किया | इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री श्याम जाजु जी, वरिष्ठ विधायक श्री नीरज वोरा भी उपस्थित थे |

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि  विश्व शांति का आधार ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ के आदर्शों में निहित है | उन्होंने कहा है कि दुनिया में शांति और सौहार्द की बात होगी, तो वह रास्ता भारत की ओर से ही जाएगा | उन्होंने कहा है कि दुनिया में संकट के समय हर देश, हर धर्मावलम्बी और हर पीड़ित भारत की ओर आशा की नज़रों से देख रहा है | नवनिर्मित विश्व शांति केंद्र के माध्यम के विश्व शांति के प्रयास वैश्विक स्तर पर तेज गति से जीवंत होंगे |

Related Articles

Back to top button