Crime: 271 पुलिस कर्मियों की 52 टीमों ने 387 ठिकानों पर दी दबिश, 90 हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर बदमाशों को भी किया गया चेक

52 teams of 271 police warrants were arrested in 387 pieces, 90 were arrested and hardcore criminals were also investigated

जयपुर/चूरू, 23 सितम्बर। चूरू पुलिस ने प्रोएक्टिव पुलिसिंग के तहत एक दिवसीय विशेष अभियान ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाया। अभियान में 271 पुलिस कर्मियों की 52 टीमों ने एक साथ अपराधियों के 387 ठिकानों पर दबिश देकर कुल 62 सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार किया, साथ ही 90 हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधियों की भी चेकिंग की गई। एसपी जय यादव ने बताया कि जिला पुलिस इस लक्ष्य पर काम कर रही है कि या तो अपराधी अपराध छोड़ें या चूरू छोड़ दें। इसी ध्येय वाक्य पर काम करते हुए वांछित अपराधियों की धरपकड़ व चोरी, डकैती, आर्म्स एक्ट में चालान किए गए अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधियों, गैंगस्टर व उनके गुर्गों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई के लिए पिछले कुछ समय से तैयारियां की जा रही थी।एसपी यादव ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल, किशोरी लाल व दिनेश कुमार के सुपरविजन में तथा जिले के समस्त वृत्ताधिकारियों के नेतृत्व में समस्त थानाधिकारियों द्वारा बल के साथ एक दिवसीय ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाया गया। खुफिया जानकारी जुटाने के बाद 271 पुलिस कर्मियों की 52 टीमों ने एक साथ अपराधियों के 387 ठिकानों पर दबिश दी। जिसमें कुल 62 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। विशेष अभियान के दौरान एसपी यादव ने पूरी मॉनिटरिंग की और पुलिस टीमों को जरूरी निर्देश दिए। अभियान के दौरान अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब और अवैध हथियारों के तस्कर भी पकड़े गए। पुलिस टीम गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है। जिसमें अन्य वारदातों का खुलासा होने और फरार आरोपियों के पकड़े जाने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button