Crime: मकान व खेत बेचने से इंकार किया तो बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर मां की बेरहमी से की हत्या, गिरफ्तार

When the son refused to sell the house and farm, he brutally murdered his mother by attacking her with an axe, arrested

थाना शाहाबाद इलाके के खाण्डा सहरोल गांव में 4 दिन पहले एक वृद्ध महिला की हत्या के ब्लाइंड मामले का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी बेटे हीरा लाल जाटव पुत्र चेतु राम (44) को गिरफ्तार कर लिया। मकान व खेत बेचने से इंकार करने पर आरोपी बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर मां की बेरहमी से हत्या कर दी थी। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 27 अक्टूबर को थाना शाहाबाद इलाके के खाण्डा सहरोल गांव में वृद्ध महिला भबूति बाई की लाश घर मे पड़ी होने की सूचना पर एसएचओ किरदार अहमद टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बेटे केशरी लाल जाटव द्वारा अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। बुजुर्ग की निर्मम हत्या पर वे स्वयं मौके पर गये। एफएसएल, डॉग स्क्वायड व साइबर टीमों के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी चौधरी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा व सीओ हेमंत शर्मा के सुपरविजन तथा एसएचओ किरदार अहमद व साइबर एक्सपर्ट सत्येंद्र सिंह हेड कांस्टेबल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने तकनीकी
व विशेष मुखबिरों से प्राप्त सूचनाओं व साइबर एक्सपर्ट के विश्लेषण के आधार पर सन्दिग्ध हीरा लाल जाटव को डिटेन कर पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हीरालाल के ऊपर कर्ज होने के कारण उसने अपनी मां से मकान व खेत बेचने को कहा। जब मां ने प्रॉपर्टी बेचने से मना कर दिया तो उसने कुल्हाड़ी से वार कर बेरहमी से मां भबूति बाई
की हत्या कर दी। आरोपी से हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए पूछताछ की जा रही है। एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को इनाम की घोषणा की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button