Rajasthan : अवैध विस्फोटक से भरी पिकअप से 2 हजार किलो अमोनियम नाइट्रेट के कट्टे जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Rajasthan : 2 thousand kg ammonium nitrate bags recovered from pickup loaded with illegal explosives Seized, two accused arrested

 

बाड़मेर 27 सितंबर। थाना सदर पुलिस की टीम ने महाबार रोड पर नाकाबंदी में एक पिकअप गाड़ी से 2000 किलोग्राम अवैध अमोनियम नाइट्रेट के कट्टे बरामद कर आरोपी राजेश विश्नोई पुत्र जैता राम (25) निवासी खेड़ी सालवा पुलिस थाना डांगीयावास जिला जोधपुर हाल थाना देवनगर जिला जोधपुर व धीमा राम विश्नोई पुत्र हर लाल (43) निवासी धवा थाना झंवर जिला जोधपुर
को गिरफ्तार किया है। एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि एसएचओ सदर किशन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महाबार की तरफ से एक पिकअप में अवैध विस्फोटक पदार्थ बाड़मेर की ओर लाया जा रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह व सीओ आनंद सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ किशन सिंह के नेतृत्व में महाबार रोड पर तुरन्त नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान सन्दिग्ध पिकअप को रुकवा कर तलाशी ली गई तो उसमें भरे 40 कट्टों में कुल 2000 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ अमोनियम
नाइट्रेट मिला। इसके बारे में संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर चालक राजेश बिश्नोई और साथी धीमाराम विश्नोई को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button